कर्ज चुकाने के लिए रची खुद से लूट की साजिश
नई दिल्ली में शराब कंपनी के कर्मचारी प्रमोद कुमार कामत और उसके पांच साथियों को 25 लाख रुपये की लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। प्रमोद ने कर्ज चुकाने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शराब कंपनी के कर्मचारी से 25 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों प्रमोद कुमार कामत, छोटे लाल, सुभाष, सूरज कुमार, रविंदर कुमार और गौरी शंकर से 24.5 लाख रुपये नकद, एक चाकू और एक कार बरामद की गई है। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार पर कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 23 मार्च को द्वारका साउथ थाना पुलिस को लूट का सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार कामत ने बताया कि वह गुरुग्राम स्थित ग्रैन स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। जहां अंकित सिंह मैनेजर है। उसने वारदात में अंकित का हाथ होने का शक जताया था। द्वारका साउथ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो शिकायतकर्ता ने पहले बैग में 15 लाख रुपये होने की बात बताई। बाद में बैग में 25 लाख होने की बात सामने आई। पुलिस ने सभी संदिग्धों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए और सीडीआर-आईपीडीआर की जांच कराई तो प्रमोद कुमार कामत की गतिविधियां संदिग्ध मिलीं। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों सुभाष, छोटे लाल की जानकारी दी। जांच में सामने आया कि सुभाष और छोटे लाल ने लूट की वारदात में अपने तीन साथियों सूरज, गौरी शंकर, रविंदर को भी शामिल किया था।
एक माह पहले बनाई थी लूट की योजना
प्रमोद, सुभाष और छोटे लाल तीनों एक ही कंपनी में काम करते हैं। तीनों ने एक माह पहले लूट की साजिश रची थी। प्रमोद ने बताया कि उस पर बहुत कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।