Police Crackdown in Murshidabad Over 150 Arrested Amid Violent Protests मुर्शिदाबाद हिंसा : अब तक 150 गिरफ्तार, स्थिति तनावपूर्ण, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Crackdown in Murshidabad Over 150 Arrested Amid Violent Protests

मुर्शिदाबाद हिंसा : अब तक 150 गिरफ्तार, स्थिति तनावपूर्ण

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद पुलिस ने 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शनिवार को हुई हिंसा में तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
मुर्शिदाबाद हिंसा : अब तक 150 गिरफ्तार, स्थिति तनावपूर्ण

- रातभर जारी रही छापेमारी, सुबह 20 से ज्यादा पकड़े गए - समसेरगंज, धुलियान समेत कई क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

मुर्शिदाबाद, एजेंसी।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अभी तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रविवार को समसेरगंज, धुलियान समेत अन्य प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए हैं। दरअसल, शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद लगभग 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि रातभर छापेमारी जारी रही और सुबह करीब 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मुस्लिम बहुल जिले में कहीं से भी हिंसा की कोई नई घटना सामने नहीं आई और सुरक्षा बल कड़ी निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं। इस बीच सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण है।

इंटरनेट सेवा बंद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल मुख्य सड़कों पर वाहनों की जांच कर रहे हैं और संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं। हिंसा की घटनाओं की जांच जारी है, और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

कोर्ट ने दिया था आदेश

इससे पहले शनिवार को कलकत्ता हाईकोर्ट की एक विशेष पीठ ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान जिले में व्यापक हिंसा के मद्देनजर मुर्शिदाबाद में तत्काल केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया, जिसके परिणामस्वरूप अब तक तीन मौतें हुई हैं। शनिवार को घटना के बाद करीब बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।