एयूडी में छात्रा के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन
नई दिल्ली में डा. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कश्मीरी गेट कैंपस में आइसा ने एक छात्रा के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रशासन पर अन्यायपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया और असहमति की...

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता डा.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (एयूडी) के कश्मीरी गेट कैंपस में सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने एक छात्रा के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर अन्यायपूर्ण कार्रवाई करने और असहमति की आवाज को दबाने का आरोप लगाया। है। आइसा के एयूडी सचिव सैयद ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह प्रशासन द्वारा असहमति की आवाज को दबाने की सुनियोजित रणनीति है। कुलपति, प्रॉक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की आलोचना कई छात्रों और संगठनों ने की है, लेकिन इस तरह एक छात्रा के खिलाफ एक्शन लेना अनुचित है। हम लोग तक तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक हमारी मांगे मानी नहीं जाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।