Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders IPL Challenge at Home with Key Players खेल : पंजाब के सामने कोलकाता की कड़ी चुनौती, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPunjab Kings vs Kolkata Knight Riders IPL Challenge at Home with Key Players

खेल : पंजाब के सामने कोलकाता की कड़ी चुनौती

पंजाब किंग्स को आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर चुनौती का सामना करना है। पिछले मैच में पंजाब की हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्य पर टीम की उम्मीदें टिकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पंजाब के सामने कोलकाता की कड़ी चुनौती

शोल्डर : घरेलू मैदान में जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे किंग्स, श्रेयस और प्रियांश पर होगा टीम का दारोमदार मुल्लांपुर, एजेंसी। पंजाब किंग्स की टीम को मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स की कठिन चुनौती का सामना करना होगा। पिछले मैच में पंजाब को 245 रन बनाने के बावजूद हैदराबाद से हार मिली थी। अभिषेक ने शतकीय विस्फोटक पारी खेलकर पंजाब से मैच छीन लिया था। टीम का दारोमदार फिर से कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्य पर होगा।

पंजाब के कप्तान श्रेयस के पास अभिषेक के सामने अपने गेंदबाजों की दुर्दशा को देखकर मुस्कुराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। यह मैच हैदराबाद में खेला गया था जहां कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है। पंजाब अब घरेलू मैदान पर खेलेगा जहां के विकेट को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है। यहां अभी तक दो मैच खेले गए हैं जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 से अधिक रन का स्कोर बनाया था। ऐसे में पंजाब के टीम प्रबंधन को अब फैसला करना होगा कि वह किस तरह की परिस्थितियों में खेलना चाहते हैं।

पंजाब के गेंदबाजों का आत्मविश्वास निश्चित तौर पर डिग गया होगा। विशेष कर उसके दो स्पिनरों युज्वेंद्रा चाहल और ग्लेन मैक्सवेल का मनोबल जरूर प्रभावित हुआ होगा। इन दोनों ने पिछले मैच में सात ओवर में 96 रन लुटा दिए थे। इसे देखते हुए पंजाब की टीम पिच को लेकर निश्चित तौर पर असमंजस की स्थिति में होगी। पंजाब अगर इस मैच के लिए सपाट विकेट तैयार करवाता है तो फिर इसकी कोई गारंटी नहीं कि उसके गेंदबाज 220 रन तक के स्कोर का बचाव कर लेंगे। क्योंकि कोलकाता की टीम में नारायन, रिंकू और वेंकटेश जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं।

एक ऐसा आंकड़ा जिस पर पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग गौर नहीं करना चाहेंगे, वह है उनकी गेंदबाजी इकाई का इकॉनमी रेट। उसका कोई भी गेंदबाज नौ रन प्रति ओवर से नीचे नहीं गया। आमतौर पर भरोसेमंद चाहल ने पांच मैचों में प्रति ओवर 11.13 रन दिए हैं और केवल दो विकेट लिए हैं। पंजाब अगर धीमा विकेट तैयार करवाता है तो उसका यह दांव भी उल्टा पड़ सकता है। क्योंकि कोलकाता के पास वरुण चक्रवर्ती और नारायन जैसे स्पिनर हैं जो अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने में माहिर हैं।

कोलकाता एक ऐसी टीम है जो सपाट और धीमे विकेट दोनों पर अपना कमाल दिखा सकती है। उसने चेन्नई को उसके घरेलू मैदान पर पटखनी दी थी जिससे निश्चित तौर पर टीम का मनोबल बढ़ा होगा। पंजाब की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान श्रेयस (250 रन) पर निर्भर है। उन्होंने अब तक पांच मैचों में तीन अर्धशतक जड़े हैं। प्रियांश आर्य (194 रन) इस सत्र की खोज रहे हैं। नेहाल वढेरा (141 रन), प्रभसिमरन सिंह (133 रन) और फिनिशर शशांक (108 रन) भी टीम का मजबूत पक्ष हैं। लेकिन पंजाब की कमजोर कड़ी उसके भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि दो ऑस्ट्रेलियाई मैक्सवेल (34 रन) और स्टोइनिस (59 रन) हैं। इन दोनों ने अब तक बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दिया है।

---------------------

प्रसारण : शाम 7:30 बजे से

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

---------------------

आमने-सामने

कुल मैच : 33

पंजाब जीता : 12

कोलकाता जीता : 21

----------------

नंबर गेम

-8 विकेट से हराया था पंजाब ने कोलकाता को पिछले साल दोनों के बीच खेले गए एकमात्र मुकाबले में

-9 साल से कोलकाता की टीम पंजाब से उसके घर में जीती नहीं है। पिछली बार 2016 में मोहाली में छह विकेट से हराया था

-38 रन दूर हैं शशांक सिंह पंजाब की ओर से पांच सौ रन पूरे करने से। वह 19 मैचों में 462 रन बना चुके हैं

----------------------

बाक्स

चावला को पीछे छोड़ देंगे अर्शदीप

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। वह अब तक 70 मैचों में 9.06 की इकोनॉमी से 82 विकेट चटका चुके हैं। पीयूष चावला (84 विकेट, 87 मैच) को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें दो विकेट की दरकार है। अर्शदीप इस सत्र के पांच मैचों में 9.50 की इकोनॉमी से सात विकेट चटका चुके हैं। वह टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

-------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।