खेल : सॉल्ट-कोहली ने दिलाई बेंगलुरु को विराट विजय
आरसीबी ने राजस्थान रायॅल्स को उसके घर में 15 गेंद रहते 9 विकेट से हराया। विराट कोहली ने 62 रन बनाए, जबकि फिल्ट सॉल्ट ने 65 रन की पारी खेली। बेंगलुरु ने पहले राजस्थान को 173 रन पर रोका और फिर 175 रन...

खेल : आरसीबी ने राजस्थान को उसके घर में नौ विकेट से धोया, विराट और सॉल्ट ने खेली अर्धशतकीय पारियां जयपुर, एजेंसी। विराट कोहली और फिल्ट सॉल्ट अर्धशतकीय पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रविवार को राजस्थान रायॅल्स को उसके घर में 15 गेंद रहते नौ विकेट से धो दिया। बेंगलुरु की यह घर के बाहर इस सत्र की चौथी जीत है। बेंगलुरु ने पहले राजस्थान को चार विकेट पर 173 रन पर रोक दिया। जवाब में 17.3 ओवर में एक विकेट पर 175 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सॉल्ट (65) ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाए। उन्होंने कोहली (62 नाबाद) के साथ टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 65 रन बनाए। कोहली ने सॉल्ट के साथ पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। कुमार कार्तिकेय ने सॉल्ट को यशस्वी के हाथों कैच करवाकर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (40) के साथ दूसरे विकेट के लिए अटूट 83 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंच दिया।
इससे पहले यशस्वी (75) के अर्धशतक और अंत में जुरेल की 23 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी से राजस्थान चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा। यशस्वी ने पराग (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी की। यशस्वी और संजू (15) ने पावरप्ले में 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। यशस्वी ने भुवनेश्वर पर चौके से खाता खोला। फिर यश की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। संजू हालांकि जूझते हुए नजर आए। पावरप्ले में उन्होंने एकमात्र चौका हेजलवुड पर जड़ा। वह क्रुणाल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश क्रीज से आगे बढ़े और जितेश ने उन्हें स्टंप कर दिया। यशस्वी और पराग ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। यशस्वी ने क्रुणाल पर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। यश ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए पराग को कोहली के हाथों कैच कराके राजस्थान को दूसरा झटका दिया। यशस्वी भी यश के इस ओवर में भाग्यशाली रहे जब कवर्स में लिविंगस्टोन ने उनका कैच टपका दिया। यशस्वी ने 16वें ओवर में हेजलवुड की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन इसी ओवर में सीधी गेंद को चूककर एलबीडब्ल्यू हो गए। जुरेल ने सुयश और यश पर छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने की कोशिश की। सुयश की गेंद पर हालांकि कोहली ने उनका कैच भी टपकाया। बेंगलुरु के हेजलवुड, क्रुणाल, भुवनेश्वर और यश ने एक-एक विकेट चटकाया।
----------------
नंबर गेम
-92 रन की साझेदारी कोहली ने सॉल्ट के साथ पहले विकेट के लिए निभाई
बाक्स
कोहली पचासों का शतक लगाने वाले पहले भारतीय
कोहली टी-20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय जबकि कुल दूसरे खिलाड़ी बन गए। उनके नाम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में नौ शतक भी हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (108 अर्धशतक और 8 सैकड़े) ही कोहली से आगे हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम (90 पचासे) तीसरे नंबर पर हैं।
वॉर्नर की बराबरी
कोहली ने 66वां अर्धशतक लगाकर वॉर्नर के आईपीएल में सर्वाधिक पचासे जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की। कोहली ने 250वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। जबकि वॉर्नर ने 184 पारियों में ऐसा किया है।
------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।