Residents Claim Missile Debris Found in Amritsar Villages ऑपरेशन सिंदूर ::: पंजाब में तीन जगह मिला धातु का मलबा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsResidents Claim Missile Debris Found in Amritsar Villages

ऑपरेशन सिंदूर ::: पंजाब में तीन जगह मिला धातु का मलबा

शब्द : 186 ---------- -लोगों ने किया मिसाइल के टुकड़े होने का दावा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर ::: पंजाब में तीन जगह मिला धातु का मलबा

शब्द : 186 ---------- -लोगों ने किया मिसाइल के टुकड़े होने का दावा अमृतसर, एजेंसी पंजाब में अमृतसर के तीन गांवों में गुरुवार को धातु का मलबा बिखरा मिला। स्थानीय लोगों ने मलबे को मिसाइल के टुकड़े होने का दावा किया है। जेठूवाल गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें कुछ खेतों व घरों में धातु के टुकड़े मिले हैं। कुछ इसी तरह की चीजें माखन विंडी और पंढार गांव में देखी गईं। ग्रामीणों का कहना है कि संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। कुछ ग्रामीणों ने बीती रात धमाके की आवाज सुनने व रोशनी दिखने का दावा भी किया है।

जेठुवाल के एक ग्रामीण ने बताया कि वे तेज आवाज सुनकर घर से बाहर निकल आए। उस समय जमीन में भी कंपन महसूस हो रहा था। ग्रामीणों ने मलबा मिलने की जानकारी सुबह पुलिस को दी जिसने सेना को इसकी सूचना दी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इन टुकड़ों की पहचान की जा सकेगी। अमृतसर जिला प्रशासन ने सुबह एक बार फिर ब्लैकआउट का अभ्यास किया और निवासियों से घरों के अंदर रहने और न घबराने की अपील की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।