Salman Khan Discusses Limited Freedom Due to Increased Security सुरक्षा प्रोटोकॉल से दिनचर्या हुई प्रभावित : सलमान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSalman Khan Discusses Limited Freedom Due to Increased Security

सुरक्षा प्रोटोकॉल से दिनचर्या हुई प्रभावित : सलमान

- खान ने कहा - जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है मुंबई,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा प्रोटोकॉल से दिनचर्या हुई प्रभावित : सलमान

- खान ने कहा - जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है मुंबई, एजेंसी

अभिनेता सलमान खान का कहना है कि बढ़ी सुरक्षा के चलते उनका दायरा सीमित हो गया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल की वजह से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही हत्या की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा पर अभिनेता ने यह बात कही। अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर की रिलीज से पहले संवाददाताओं से बातचीत में सलमान ने कहा कि अब घर (गैलेक्सी) से शूटिंग और शूटिंग से घर, उनका यही दायरा रह गया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल ने उनकी दिनचर्या को प्रभावित किया है और एक तरह से उनकी जीवन शैली में बाधा डाल रहा है।

हालांकि खान ने यह भी कहा कि उम्र भगवान या अल्लाह के हाथ में है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह अपनी सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं कर सकते। इसलिए वह सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए घर से काम और काम से घर की दिनचर्या का पालन कर रहे हैं।

सलमान सुरक्षा बढ़ाए जाने से पहले बिना रोक-टोक शहर में साइक्लिंग करते भी देखे जा सकते थे। लेकिन वर्ष 2024 में लारेंस बिश्नोई गैंग के दो लोगों द्वारा उनके घर पर फायरिंग की घटना के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दो माह पहले भी नवीं मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि जब खान अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस पर थे वहां उनकी हत्या की साजिश रची गई थी।

पत्रकारों द्वारा उनके चारों तरफ सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आप लोग बहुत अच्छे हैं, इसलिए ये आपके साथ अच्छे हैं। लेकिन वह नहीं चाहते कि ये लोग उनके साथ अच्छे हों जो अच्छे नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।