तीन मराठा योद्धाओं की प्रतिमाएं लगाने की अनुमति मांगी
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी से तालकटोरा स्टेडियम में पेशवा बाजीराव, महादजी शिंदे और मल्हारराव होलकर की घुड़सवार प्रतिमाएं लगाने की अनुमति मांगी है। यह क्षेत्र 18वीं शताब्दी में...

नई दिल्ली, एजेंसी। एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तालकटोरा स्टेडियम में पेशवा बाजीराव प्रथम, महादजी शिंदे और मल्हारराव होलकर की तीन घुड़सवार प्रतिमाएं लगाने की अनुमति देने का आग्रह किया है। 18वीं शताब्दी में मुगलों के खिलाफ मराठा साम्राज्य द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभियानों में तालकटोरा स्टेडियम के आसपास का क्षेत्र बहुत महत्व रखता है। पवार ने कहा कि पुणे स्थित एक एनजीओ ने तालकटोरा स्टेडियम में बाजीराव, शिंदे और होलकर की प्रतिमाएं लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन साहित्यकारों और इतिहासकारों ने तीनों योद्धाओं की घुड़सवार प्रतिमाओं के पक्ष में अपना पक्ष रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।