Sudan Conflict Rapid Support Forces Kill at Least 45 in Al-Maliha दारफुर शहर पर किए गए हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSudan Conflict Rapid Support Forces Kill at Least 45 in Al-Maliha

दारफुर शहर पर किए गए हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए

सूडान के लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं ने कहा कि रैपिड सपोर्ट फोर्स के सदस्यों द्वारा दारफुर के अल-मलीहा शहर में हमले के दौरान कम से कम 45 लोगों की मौत हुई है। हताहतों में एक दर्जन महिलाएं भी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
दारफुर शहर पर किए गए हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए

काहिरा, एजेंसी। सूडान के लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता समूह ने शनिवार को कहा कि रैपिड सपोर्ट फोर्स अर्धसैनिक समूह के सदस्यों द्वारा दारफुर के पश्चिमी क्षेत्र के एक शहर में घुसने के बाद कम से कम 45 लोग मारे गए हैं। सूडान के युद्ध पर नज़र रखने वाले युवा समूहों के एक नेटवर्क, द रेजिस्टेंस कमिटीज़ ने कहा कि आरएसएफ ने पिछले दो दिनों में अल-मलीहा शहर में हमले किए हैं।

कार्यकर्ता समूह द्वारा प्रकाशित आंशिक हताहत सूची के अनुसार, मृतकों में कम से कम एक दर्जन महिलाएँ शामिल हैं।

अर्धसैनिक समूह ने गुरुवार को दावा किया कि उसने चाड और लीबिया की सीमाओं के पास उत्तरी दारफुर में एक रणनीतिक रेगिस्तानी शहर अल-मलीहा पर कब्ज़ा कर लिया है।

सूडान की सेना ने अल-मलीहा के आसपास लड़ाई की बात स्वीकार की है, लेकिन यह नहीं कहा है कि उसने शहर खो दिया है।

अल-मलीहा, अल-फशर शहर से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर में है, जो आरएसएफ द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले हमलों के बावजूद सूडानी सेना के कब्जे में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।