दुबे के खिलाफ एसीबीए ने दिया अवमानना का प्रस्ताव
नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने भाजपा नेता निशिकांत दुबे के बयान पर अवमानना प्रस्ताव जारी किया। एससीबीए ने कहा कि दुबे का बयान अपमानजनक और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है। एसोसिएशन...

नई दिल्ली, एजेंसी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने मंगलवार को भाजपा नेता निशिकांत दुबे के अदालत व मुख्य न्यायाधीश को लेकर दिए गए बयान पर अवमानना प्रस्ताव जारी किया।
एससीबीए ने कहा कि दुबे के बयान न सिर्फ अपमानजनक हैं बल्कि सुप्रीम कोर्ट की अवमानना भी है। एक संस्था के रूप में सुप्रीम कोर्ट व एक व्यक्ति के रूप में मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना पर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों से कानून के अनुसार निपटा जाना चाहिए।
एसोसिएशन ने अपने प्रस्ताव में मुख्य न्यायाधीश की गरिमा की रक्षा के लिए भारत के अटॉर्नी जनरल (एजी) से दुबे के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।