न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा का तबादला कलकत्ता हाईकोर्ट करने की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा का तबादला कलकत्ता हाईकोर्ट करने की सिफारिश की है। यह निर्णय मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया...

नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा का तबादला कलकत्ता हाईकोर्ट करने की सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के नेतृत्व में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति अभय एस ओका और विक्रम नाथ भी मौजूद थे। मालूम हो कि न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने 28 फरवरी 2022 को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति के रूप में शपथ ली थी। वे दिल्ली न्यायिक सेवा से वर्ष 1992 में जुड़े थे और वर्ष 2003 में उन्हें दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा में पदोन्नति मिली थी। ........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।