ऑन लाइन निवेश के नाम पर 66 लाख गंवाए
ठाणे में एक शिक्षिका ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी का शिकार हो गई और उसने 66 लाख रुपये खो दिए। उसने एक महिला से संपर्क किया जिसने उसे ऊंचे रिटर्न का झांसा दिया। शिक्षिका ने 50 दिनों में निवेश किया, लेकिन...

ठाणे, एजेंसी महाराष्ट्र के ठाणे में एक शिक्षिका ऑन लाइन निवेश के नाम पर जालसाजी का शिकार हो गई और उसने 66 लाख रुपये गंवा दिए।
पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला कल्याण की रहने वाली है और पेशे से शिक्षिका है। अपने शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी पहचान सोशल मीडिया पर सुनीता चौधरी नाम की महिला से हुई जिसने उसे एक वेबसाइट के जरिए किसी स्कीम में पैसा लगाने पर ऊंचे रिटर्न का झांसा दिया।
शिक्षिका ने उसकी बात पर विश्वास कर 50 दिनों के अंदर 66 लाख रुपये का निवेश कर दिया। महिला को जब रिटर्न नहीं मिले तो उसने आरोपी महिला से उसके दोनों नंबरों पर संपर्क करने कोशिश की लेकिन दोनों ही नंबर पहुंच से बाहर बताए गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।