Thunderstorms and Lightning Expected Next Week in Several States After Fatal Incidents in Nadia and Jalpaiguri बंगाल में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, चार घायल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsThunderstorms and Lightning Expected Next Week in Several States After Fatal Incidents in Nadia and Jalpaiguri

बंगाल में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, चार घायल

पश्चिम बंगाल के नादिया और जलपाईगुड़ी जिलों में बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत और चार अन्य घायल हो गए। अगले सप्ताह राज्यभर में आंधी और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
बंगाल में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, चार घायल

नादिया और जलपाईगुड़ी जिलों में बारिश के दौरान गिरी बिजली अगले सप्ताह से कई राज्यों में आंधी, बारिश और वज्रपात के आसार कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के नादिया और जलपाईगुड़ी जिलों में बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत और चार अन्य घायल हो गए। वहीं दूसरों भागों में 44 डिग्री तापमान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अगले सप्ताह से राज्यभर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि लोग चिलचिलाती धूप से बचने के लिए घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। मौसम विभाग ने दिशा निर्देशों का पालन करने और असुविधा से बचने के लिए घर से कम निकलने की सलाह दी है।

नादिया जिले के प्रशासनिक शहर शांतिपुर में गुरुवार शाम बारिश के दौरान सूत्रगढ़ ब्लॉक नंबर 10 में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत और एक व्यक्ति झुलस गया। मृतकों की पहचान बबाई घोष और काशी घोष के रूप में हुई है। घायल पगला साधुखान को शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वज्रपात से तीसरी मौत उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में हुई, जहां तीन अन्य लोग भी झुलस गए। यह घटना मल्लिकपाड़ा में हुई, जहां 52 वर्षीय प्रभात चंद्र रॉय की मौत हो गई। घायल बसंती रॉय को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नॉर्थ केरल में भारी बारिश की संभावना तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को केरल के उत्तरी जिलों में अगले सप्ताह से भारी बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ वज्रपात के भी आसार हैं। आईएमडी ने सोमवार के लिए मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मंगलवार के लिए कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा, रविवार के लिए पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ‘येलो अलर्ट जारी है। ‘ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है जब 11 से 20 सेमी के बीच ‘भारी वर्षा का पूर्वानुमान होता है। वहीं छह से 11 सेमी के बीच वर्षा का पूर्वानुमान होने पर ‘येलो अलर्ट जारी किया जाता है। आंध्र प्रदेश में आंधी और भारी बारिश के आसार अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 16 से 20 मई तक आंधी के साथ भारी बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा और वज्रपात होने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के अलग-अलग इलाकों में आंधी, बारिश की भविष्यवाणी की है। अगले दो से तीन दिनों में मानसून के दक्षिणी अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समूह और अंडमान सागर के शेष क्षेत्रों तथा मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। ओडिशा ने बेमौसम बारिश को आपदा घोषित किया भुवनेश्वर, एजेंसी। ओडिशा सरकार ने बेमौसम बारिश को राज्य-विशिष्ट आपदा घोषित किया है। इस घोषणा के साथ ही किसान बेमौसम बारिश की अवधि के दौरान राज्य आपदा प्रतक्रियिा कोष से सहायता के पात्र होंगे। अधिकारियों ने कहा कि वार्षिक एसडीआरएफ आवंटन का 10 प्रतिशत तक बेमौसम बारिश से होने वाले नुकसान को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। दिसंबर 2024 में बेमौसम बारिश ने राज्य में 22,791 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान पहुंचाया, जिससे लगभग 6.66 लाख किसान प्रभावित हुए। इससे पहले, ओडिशा ने आठ राज्य-विशिष्ट आपदाओं को मान्यता दी थी। इनमे बिजली, गर्म हवाएं, बवंडर, भारी बारिश (बाढ़ से संबंधित नहीं), नाव दुर्घटनाएं (जब बाढ़ नहीं होती), डूबना और सांप काटना आदि शामिल है। इसके अतिरक्ति, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर 12 आपदाओं की घोषणा की है। यूपी में भीषण गर्मी की चेतावनी, सरकार सतर्क लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, रविवार तक राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। राज्य सरकार ने संबंधित जिला प्रशासन को आवश्यक सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बांदा के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में लोग गर्मी से जूझते दिखाई दिए। अपराह्न ढाई बजे तक झांसी का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद फुरसतगंज एवं वाराणसी 44, सुल्तानपुर 43.8 तथा आगरा में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में लू चलने की संभावना है। राजस्थान में पारा 45 डिग्री पार जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। शुक्रवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है। इसी तरह बीकानेर, गंगानगर जिलों में 16-20 मई को लू के साथ अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री तक रहेगा। शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। राज्य के उत्तरी भागों में 19-20 मई को कुछेक स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।