Tourism Declines in Srinagar Post-Terror Attack Flight Prices Hit Lowest Levels श्रीनगर के लिए हवाई किराया न्यूनतम स्तर पर आया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTourism Declines in Srinagar Post-Terror Attack Flight Prices Hit Lowest Levels

श्रीनगर के लिए हवाई किराया न्यूनतम स्तर पर आया

- दिल्ली से श्रीनगर का एक तरफ का टिकट 42 सौ रुपये तक में उपलब्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
श्रीनगर के लिए हवाई किराया न्यूनतम स्तर पर आया

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से देश के तमाम हिस्सों से श्रीनगर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में खासी कमी आई है। आलम यह है कि गर्मी के मौसम में दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों से श्रीनगर जाने के लिए मारमारी रहती थी। ऐसे में दिल्ली व मुंबई से एक तरफ का टिकट 15 से 25 हजार रुपये तक पहुंच जाता था लेकिन मौजूदा वक्त में 42 सौ रुपये में दिल्ली से और 49 सौ रुपये में मुंबई से श्रीनगर का टिकट मिल रहा है लेकिन उसके बाद भी कई फ्लाइट खाली चल रही हैं। जानकार कहते हैं कि 22 अप्रैल की रात से श्रीनगर की तरफ जाने वाले यात्री की संख्या में गिरावट आनी शुरू हुई थी।

बड़ी संख्या में लोगों ने हवाई टिकट को रद्द कराकर अपनी बुकिंग धनराशि वापस ले ली। श्रीनगर से दिल्ली-मुंबई व अन्य शहरों की फ्लाइट भी 25 से 26 अप्रैल तक भरी हुई थीं। क्योंकि आतंकी हमले के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक श्रीनगर से निकलना चाहते थे। उसके बाद से श्रीनगर से भी दिल्ली, मुंबई व अन्य शहरों के लिए पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। कई बार फ्लाइट में चुनिंदा यात्री ही सवार होते हैं। ऐसे में विमानन कंपनियों ने हवाई किराए को न्यूनतम स्तर पर रखा है। यहां तक की अगर कोई व्यक्ति यात्रा वाले दिन भी टिकट बुक कराएगा तो वह भी उसी कीमत पर मिलेगा, जिस कीमत पर एडवांस में टिकट बुक कराया जा रहा है। अगर कोई यात्री गुरुवार शाम को शुक्रवार सुबह दिल्ली से श्रीनगर वाली फ्लाइट में टिकट बुक करा रहा था तो उसका टिकट 4190 रुपये में उपलब्ध था। जबकि सोमवार (पांच मई) को यात्रा करने के लिए टिकट 4057 रुपये में बुक कराया जा सकता था। वहीं, श्रीनगर से दिल्ली तक का हवाई टिकट भी पांच से साढ़े पांच हजार रुपये के बीच मिल रहा है। --------- जून-जुलाई तक टिकटों की कीमतें न्यूनतम स्तर पर बताया जा रहा है कि आतंकी हमले के बाद श्रीनगर जाने वाले पर्यटकों की संख्या 90 फीसदी तक कम हो गई है। अब चुनिंदा लोग ही श्रीनगर घूमने के लिए जा रहे हैं। उधर, सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर में 48 पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है। ऐसे में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद कम हुई है। इसलिए विमानन कंपनियों ने हवाई यात्रा का किराया जून-जुलाई तक न्यूनतम स्तर पर रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।