Traffic Police Create Green Corridor for Ambulance to IGI Airport in 30 Minutes ग्रीन कॉरिडोर से 30 मिनट में कराया 26 किलोमीटर का सफर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTraffic Police Create Green Corridor for Ambulance to IGI Airport in 30 Minutes

ग्रीन कॉरिडोर से 30 मिनट में कराया 26 किलोमीटर का सफर

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने शालीमार बाग से आईजीआई एयरपोर्ट तक एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया, जिससे 26 किलोमीटर की दूरी महज 30 मिनट में तय की गई। एंबुलेंस में आंत को एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जो बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
ग्रीन कॉरिडोर से 30 मिनट में कराया 26 किलोमीटर का सफर

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल से आईजीआई एयरपोर्ट तक एंबुलेंस को महज 30 मिनट में 26 किलोमीटर का सफर पूरा कराया। एंबुलेंस में आंत हवाईअड्डे तक पहुंचाई गई, जिसे इंडिगो के विमान में मुंबई स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। अतिरिक्त आयुक्त सत्यवीर कटारा के अनुसार, 28 अप्रैल को अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए अनुरोध किया गया था। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आंत (इंटेस्टाइन) को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचाना है, जहां से उसे मुंबई स्थित नानावती अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इस जानकारी पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, दिल्ली कैंट और आईजीआई एयरपोर्ट सर्कल में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सहयोग से ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। इसके माध्यम से एंबुलेंस को महज 30 मिनट में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 तक पहुंचाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।