ग्रीन कॉरिडोर से 30 मिनट में कराया 26 किलोमीटर का सफर
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने शालीमार बाग से आईजीआई एयरपोर्ट तक एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया, जिससे 26 किलोमीटर की दूरी महज 30 मिनट में तय की गई। एंबुलेंस में आंत को एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जो बाद...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल से आईजीआई एयरपोर्ट तक एंबुलेंस को महज 30 मिनट में 26 किलोमीटर का सफर पूरा कराया। एंबुलेंस में आंत हवाईअड्डे तक पहुंचाई गई, जिसे इंडिगो के विमान में मुंबई स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। अतिरिक्त आयुक्त सत्यवीर कटारा के अनुसार, 28 अप्रैल को अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए अनुरोध किया गया था। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आंत (इंटेस्टाइन) को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचाना है, जहां से उसे मुंबई स्थित नानावती अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इस जानकारी पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, दिल्ली कैंट और आईजीआई एयरपोर्ट सर्कल में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सहयोग से ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। इसके माध्यम से एंबुलेंस को महज 30 मिनट में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 तक पहुंचाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।