Tragic Temple Wall Collapse in Visakhapatnam 7 Dead PM and CM Announce Compensation श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की दीवार गिरने से 7 की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Temple Wall Collapse in Visakhapatnam 7 Dead PM and CM Announce Compensation

श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की दीवार गिरने से 7 की मौत

-मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों को 25 लाख मुआवजे की घोषणा की -राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की दीवार गिरने से 7 की मौत

-प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मदद का ऐलान

विशाखापत्तनम, एजेंसी

सिंहाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की दीवार गिरने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। घटना पर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने शोक जताया है। वहीं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मृतक आश्रितों को 25 लाख रुपये व घायलों को 3 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने भी मृतक परिवारों को 2 लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तीन बजे घाट रोड पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स के पास जब लोग 300 रुपये के टिकट वाली कतार में लगे थे तभी उन पर दीवार गिर गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई व कई लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद प्रदेश की गृहमंत्री वी.अनीता ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्षेत्र में भारी बारिश के बाद मिट्टी के ढीला पड़ने के कारण हादसा हुआ। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

घटनास्थल पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की मदद से राहत व बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद मंदिर में होने वाले चंदनोत्सवम का उत्साह गम में बदल गया। बचाव कार्य में लगे अधिकारियों के अनुसार दीवार गिरने से कुछ लोग उसके मलबे में दब गए जिनमें से सात शव निकाले जा चुके हैं जिनमें तीन महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं। वहीं कुछ लोग घायल भी हैं। बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भगवान के निजा रूपम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इसी बीच तेज बारिश की वजह से यह हादसा हो गया और कुछ श्रद्धालुओं की जान चली गई। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंत्रियों व अधिकारियों से घटना व घायलों के उपचार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को जल्दी से जल्दी मलबा हटाने के निर्देश दिए और श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन सुनिश्चित कराने के आदेश भी दिए हैं।

राष्ट्रपति ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ‘एक्स पोस्ट में हादसे पर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि विशाखापत्तनम में दीवार गिरने से महिलाओं सहित लोगों की मौत से दुखी हैं।

प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक आश्रितों को 2 लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान

मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर शोक जताते हुए मृतक परिवारों को 25 लाख रुपये व घायलों को 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। साथ ही मृतकों के परिवार के व्यक्ति को मंदिरों में संविदा पर नौकरी देने की घोषणा की है। नायडू ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन भी किया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक हरीश कुमार गुप्ता व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने आवास पर आयोजित बैठक में मामले की समीक्षा की।

राहुल गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि वह हादसे में लोगों की मृत्यु से दुखी हैं और उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी व आंध प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।