Trent Boult Praises Rohit Sharma as World-Class Player in IPL Match खेल : रोहित टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे : बोल्ट, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTrent Boult Praises Rohit Sharma as World-Class Player in IPL Match

खेल : रोहित टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे : बोल्ट

आईपीएल डायरी हैदराबाद, एजेंसी। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
खेल : रोहित टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे : बोल्ट

आईपीएल डायरी हैदराबाद, एजेंसी। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि रोहित विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। वह टीम को रिकॉर्ड छठा आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। बोल्ट ने हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को चार विकेट लेकर मुंबई की लगातार चौथी जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई ।

उन्होंने मैच के बाद कहा, मुंबई की पूरी टीम में विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। रोहित को परिचय की कोई जरूरत नहीं है। हर कोई टीम की जीत में योगदान देना चाहता है लेकिन रोहित पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। वह सत्र के बाकी मैचों में हमारे लिए बड़ी भूमिका निभाएगा। शुरुआत में हम लय हासिल नहीं कर सके थे लेकिन लगातार चार जीत के बाद हमने वह कमी पूरी कर दी। हमारी टीम अच्छा खेल रही है और इसे कायम रखना चाहेंगे। ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे क्योंकि हालात बदलने में देर नहीं लगती। अभी टूर्नामेंट में काफी क्रिकेट बाकी है।

बोल्ट ने हार्दिक की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, हार्दिक जुनूनी क्रिकेटर है और काफी प्रतिभावान भी। वह बेहतरीन कप्तान है और मोर्चे से अगुवाई करता है। वह मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों में से है लिहाजा उसकी कप्तानी में खेलना शानदार अनुभव है।

----------------------

हम परिस्थितियों का सही आकलन नहीं कर पाए : विटोरी

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का नाटकीय पतन और पिच का गलत आकलन मुंबई से उनकी करारी हार में निर्णायक साबित हुआ। सनराइजर्स के बिग हिटर इस मैच में भी नहीं चल पाए। उसके शीर्ष चार बल्लेबाज मात्र 13 रन पर पवेलियन में थे।

विटोरी ने कहा, टॉस महत्वपूर्ण था। हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। विकेट उससे अलग था जो हमने पहले देखा था। जब हमने 250 से 280 रन बनने की संभावना पर चर्चा की थी लेकिन इसके बाद स्थितियां नाटकीय रूप से बदल गईं। हम उनसे सामंजस्य नहीं बिठा पाए। जब हमने पहले दो ओवर खेल लिए तब हमें लगा कि यह विकेट वैसा नहीं है जिसमें 250 से अधिक रन बने जैसा कि पिछले कुछ मैच में होता रहा है। इसलिए हमारी पूरी रणनीति बदल गई। हम पावरप्ले का पूरा उपयोग करना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम विकेट खोते रहे। एक बार जब हमें पता चल गया कि यह विकेट हो ऐसा नहीं है जैसा हमने सोचा था तो हम 180 रन तक पहुंचने के बारे में सोचने लगे। लेकिन पावरप्ले में चार विकेट गंवाने से हम वहां तक नहीं पहुंच पाए।

--------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।