University of Western Australia Plans Branch Campuses in India यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया भारत में अपने शाखा परिसर स्थापित करेगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUniversity of Western Australia Plans Branch Campuses in India

यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया भारत में अपने शाखा परिसर स्थापित करेगी

-विश्वविद्यालय ने यूजीसी में किया आवेदन -शाखा परिसर का केंद्र मुंबई में स्थापित करने की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया भारत में अपने शाखा परिसर स्थापित करेगी

नयी दिल्ली, एजेंसी पर्थ स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (यूडब्ल्यूए) ने भारत में कई शाखा परिसर स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) में आवेदन किया है। यूडब्ल्यूए ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित ग्रुप ऑफ ऐट (जीओ8) विश्वविद्यालयों में शामिल है और विश्व के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में से एक है। अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाखा परिसर का केंद्र मुंबई में स्थापित किया जाएगा। यूडब्ल्यूए की चांसलर डायने स्मिथ-गैंडर ने मुंबई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। स्मिथ-गैंडर ने कहा कि उन्हें गर्व है कि यूडब्ल्यूए ने अपने पहले वैश्विक शाखा परिसर के लिए भारत को चुना है।

भारत का उनका यह चयन कृषि, पादप विज्ञान और व्यवसाय के क्षेत्रों में अनुसंधान सहयोग के लंबे समय से चले आ रहे इतिहास पर आधारित है। चांसलर ने कहा कि वह भारत से जुड़ाव महसूस करते हैं और इस जुड़ाव को और गहरा बनाना चाहते हैं, जिसका विविधतापूर्ण और मजबूत आर्थिक आधार हो। उन्होंने कहा कि वह भारतीय विद्यार्थियों और भारत सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूजीसी ने 2023 में भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसरों की स्थापना और संचालन के लिए विनियमों की घोषणा की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।