जेठ व भतीजों द्वारा महिला की पीट-पीट कर मारने वाला वीडियो हुआ वायरल
यमुनापार के जगतपुरी इलाके में जेठ व भतीजों द्वारा महिला को बेरहमी से लोहे की रोड व बैसबॉल बैट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार देने का वीडियो सामने आया है। इस डेढ़ मिनट के वीडियो में साफ देखा जा रहा है...

यमुनापार के जगतपुरी इलाके में जेठ व भतीजों द्वारा महिला को बेरहमी से लोहे की रोड व बैसबॉल बैट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार देने का वीडियो सामने आया है। इस डेढ़ मिनट के वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे फरीदा (55) का जेठ मूसा और उसके चार बेटे महिला को बीच सड़क पर पीट रहे हैं।
इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी महिला की मदद करनी की जहमत नहीं उठाई। वहीं फरीदा की बेटी ही मां को बचाने के लिए आरोपियों से भिड़ गई, लेकिन आरोपियों ने उसकी बेटी को भी नहीं बक्शा वह उसे गली में भगा-भगाकर पीटते रहे। उधर, घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस फरार चार आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।
बुधवार शाम संपत्ति विवाद के चलते मूसा की अपने छोटे भाई हैदर से कहासुनी हो गई थी। इस झगड़े में उनकी बीवियां और बच्चे भी शामिल हो गए। उस दौरान मूसा और उसके चार बेटों ने फरीदा के सिर पर लोहे की रोड व बेसबॉल बेट से हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। शाम साढ़े छह बजे हत्या की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे मूसा को इलाके से ही दबोच लिया गया था। मगर फरार अन्य चार आरोपियों को पुलिस अभी पकड़ नहीं पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।