शुभेंदु की कार में तोड़फोड़ के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर में तृणमूल समर्थकों द्वारा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की कार में तोड़फोड़ के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में विरोध-प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 March 2025 08:28 PM

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर में कथित तौर पर तृणमूल समर्थकों ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की कार में तोड़फोड़ की। घटना के एक दिन बाद गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन किया। विधानसभा के बाहर और सॉल्ट लेक, करुणामयी, चुचुड़ा (हुगली) में जीटी रोड और तामलुक (मेदिनीपुर) में प्रदर्शन हुए। वहां भाजपा समर्थकों ने सड़कें जाम कर दीं, पार्टी के झंडे लहराए और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने इन स्थानों पर किसी तरह यातायात सामान्य करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।