बंगाल के राज्यपाल बोस निजी अस्पताल में स्थानांतरित : अधिकारी
- कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मंगलवार को चिकित्सकीय

- कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मंगलवार को चिकित्सकीय जांच के लिए एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्यपाल को सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद सोमवार को पूर्वी कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल को जब निजी अस्पताल ले जाया गया, उस समय उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर थी। डॉक्टरों द्वारा मेडिकल जांच कराने की सलाह दिए जाने के बाद उन्हें स्थानांतरित किया गया। अधिकारी के मुताबिक, इन चिकित्सकीय परीक्षणों के आधार पर राज्यपाल के आगे के इलाज की दिशा तय की जाएगी। बोस ने शनिवार रात मुर्शिदाबाद के दंगा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे से लौटने के बाद सीने में तकलीफ की शिकायत की थी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पूर्वी कमान अस्पताल में राज्यपाल से मुलाकात की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।