New road from Ghaziabad to Delhi, travel to NCR cities will become easier by Northern Peripheral Road गाजियाबाद से दिल्ली जाने को बन रहा एक नया रोड, NPR से आसान होगा NCR के शहरों का सफर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़New road from Ghaziabad to Delhi, travel to NCR cities will become easier by Northern Peripheral Road

गाजियाबाद से दिल्ली जाने को बन रहा एक नया रोड, NPR से आसान होगा NCR के शहरों का सफर

गाजियाबाद शहर में बढ़ते वाहनों के दबाव और जाम को खत्म करने के उद्देश्य से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड का प्रोजेक्ट बना था। यह एनएच नौ से दिल्ली मेरठ रोड होते हुए टीला मोड़ तक जाएगी, जिससे पूर्वी दिल्ली को जोड़ा जा सकेगा। इसके बनने से वाहन शहर के बाहर से ही लोनी से दिल्ली तक जा सकेंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद से दिल्ली जाने को बन रहा एक नया रोड, NPR से आसान होगा NCR के शहरों का सफर

एनसीआर के शहर गाजियाबाद के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) बनाया जा रहा है। इसके बनने से लोगों का सफर काफी आसान हो सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए बाईपास, रिंग रोड और चौराहों पर फ्लाईओवर आदि के निर्माण को 1200 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जिससे ये योजनाएं परवान चढ़ सकेंगी।

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद से सीधा जुड़ेगा लोनी, 20 KM लंबा रोड बना रहा GDA; ये है रूट

गाजियाबाद से लोनी को सीधे जोड़ने के लिए कुल 20 किलोमीटर लंबी नॉर्दन पेरिफेरल रोड बनाई जा रही है। पहले चरण में पेरिफेरल रोड का निर्माण लोनी पाइपलाइन मार्ग से दिल्ली-मेरठ रोड पर मननधाम मंदिर और नमो भारत ट्रेन के दुहाई स्टेशन के बीच तक हो रहा है। 6 लेन के इस मार्ग की लंबाई करीब 12 किलोमीटर होगी। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में बनने वाली एनपीआर के दोनों तरफ आवासीय और व्यावसायिक गतिविधियां लाने के लिए बिल्डरों को प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में दिल्ली-मेरठ रोड से डासना तक 8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। तीसरा चरण पाइपलाइन रोड से लोनी तक मार्ग तैयार होगा।

जीडीए ने वर्ष 2005 में शहरवासियों को जाम से बचाने के लिए में आउटर रिंग रोड बनाने की योजना बनाई। इसके अंतर्गत नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) का निर्माण होना था। प्रोजेक्ट की लागत 26 करोड़ बढ़कर 466.46 करोड़ हो गई। साल 2013 में प्रोजेक्ट की लागत 440 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 466.46 करोड़ हो गई, जिसकी मांग जीडीए शासन से कर रहा है। राजनगर एक्सटेंशन में आउटर रिंग रोड भी तैयार हो सकेगी।

ये भी पढ़ें:खुर्जा-सिकंदराबाद मार्ग जोड़ने को बनेगी सड़क, सर्वे का काम शुरू; ये होगा रूट

आउटर रिंग रोड बन सकेगी

राजनगर एक्सटेंशन के जाम में फंसे बिना मेरठ जा सकेंगे। यहां 45 मीटर चौड़ी आउट रिंग रोड बनेगी। इसके बनने से राजनगर एक्सटेंशन समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा। यह रोड राजनगर एक्सटेंशन में एलिवेटेड के शुरू होकर एसटीपी के पीछे से होते हुए मननधाम पर निकलेगी। इस नए मार्ग के लिए प्राधिकरण ने 85 फीसदी से अधिक जमीन का अधिग्रहण भी किया हुआ है, लेकिन बाकी बची जमीन का अधिग्रहण करने के लिए किसानों से सहमति बनी है।

लोगों को जाम से मिलेगी निजात

शहर में बढ़ते वाहनों के दबाव और जाम को खत्म करने के उद्देश्य से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड का प्रोजेक्ट बना था। यह एनएच नौ से दिल्ली मेरठ रोड होते हुए टीला मोड़ तक जाएगी, जिससे पूर्वी दिल्ली को जोड़ा जा सकेगा। इसके बनने से वाहन शहर के बाहर से ही लोनी से दिल्ली तक जा सकेंगे।