ngt seek replies from delhi govt over illegal groundwater extraction in kishanganj दिल्ली के इस इलाके में एक शख्स हर रोज निकाल रहा 5 लाख लीटर भूजल, NGT सख्त, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsngt seek replies from delhi govt over illegal groundwater extraction in kishanganj

दिल्ली के इस इलाके में एक शख्स हर रोज निकाल रहा 5 लाख लीटर भूजल, NGT सख्त

एनजीटी को यह पता चलने पर कि दिल्ली के किशनगंज में एक व्यक्ति अवैध रूप से हर दिन 5 लाख लीटर से अधिक भूजल निकाल रहा है, ने दिल्ली सरकार से जवाब तलब किया है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के इस इलाके में एक शख्स हर रोज निकाल रहा 5 लाख लीटर भूजल, NGT सख्त

दिल्ली के किशनगंज में एक व्यक्ति हर दिन पांच लाख लीटर से अधिक भूजल अवैध रूप से निकाल रहा है। ऐसी हैरान कर देने वाली जानकारी मिलने के बाद एनजीटी ने दिल्ली सरकार और अन्य से जवाब मांगा है। एनजीटी एक पत्र याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक शख्स अपने कॉमर्शियल मकसद के लिए अवैध रूप से भूजल निकाल रहा है।

यदि समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो इस बात की पूरी आशंका है कि क्षेत्र में भूजल नहीं बचेगा। न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य अफरोज अहमद की पीठ ने 13 मई को दिए गए आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया इन दावों से पर्यावरण नियमों के उल्लंघन का पता चलता है।

एनजीटी ने कहा कि प्रतिवादियों द्वारा जवाब सुनवाई की अगली तारीख 21 मई से पहले दाखिल किया जाना चाहिए। एनजीटी ने दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव, केंद्रीय भूजल प्राधिकरण, डीपीसीसी के सदस्य सचिवों, डीजेबी के सीईओ, मध्य दिल्ली के जिलाधिकारी, एमसीडी के आयुक्त और हेमंत उर्फ ​​बिट्टू नाम के एक व्यक्ति से जवाब मांगा।

एनजीटी ने अपने आदेश में कहा कि 7 प्रतिवादियों की ओर से जवाब सुनवाई की तारीख 21 मई से एक दिन पहले दाखिल की जानी चाहिए। पीठ ने तथ्यों की पड़ताल के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव, दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ और संबंधित जिला मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधियों वाली एक संयुक्त समिति भी गठित की।

एनजीटी ने कहा कि समिति को परियोजना प्रस्तावक (हेमंत उर्फ ​​बिट्टू) को नोटिस देने के बाद मौके पर जाने, आवेदक और परियोजना प्रस्तावक के प्रतिनिधि के साथ मिलकर शिकायतों पर गौर करने का निर्देश दिया जाता है। यह समिमि मौजूदा स्थिति का पता लगाएगी और उचित कार्रवाई का सुझाव भी देगी। समिति अपनी रिपोर्ट एक हफ्ते के भीतर दाखिल करेगी।