अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के आसपास नहीं लगेगा जाम, सिग्नल फ्री होगा सफर; ट्रैफिक पुलिस करने वाली है यह काम
उत्तरी दिल्ली में विश्वविद्यालय के आसपास लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए फ्लैग स्टाफ मोड़ से किंग्सवे कैंप तक सिग्नल फ्री सफर का ट्रायल किया जाएगा। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीआरआरआई वैज्ञानिक के साथ इस सड़क का अध्ययन भी किया है।

उत्तरी दिल्ली में विश्वविद्यालय के आसपास लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए फ्लैग स्टाफ मोड़ से किंग्सवे कैंप तक सिग्नल फ्री सफर का ट्रायल किया जाएगा। तीन किलोमीटर लंबी इस दूरी में लगभग नौ लालबत्ती हैं, जिसके चलते यह सफर तय करने में लोगों को व्यस्त समय में 25 से 30 मिनट का समय लगता है। सिग्नल फ्री होने पर यह दूरी महज पांच मिनट में पूरी हो सकेगी। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीआरआरआई वैज्ञानिक के साथ इस सड़क का अध्ययन भी किया है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, गुरु हनुमान सोसाइटी ऑफ भारत के प्रधान सचिव अतुल रंजीत की तरफ से विशेष आयुक्त कनन जगदीशन को इस सड़क को सिग्नल मुक्त करने का सुझाव दिया गया था। उनके इस सुझाव पर शनिवार को उत्तरी रेंज की ट्रैफिक डीसीपी संध्या स्वामी, मध्य रेंज के ट्रैफिक डीसीपी हुकमा राम और सीआरआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस वेलमुरुगन एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टरों ने अतुल रंजीत के साथ तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके बीच सहमति बनी कि अलग-अलग फेज में यहां लालबत्ती को हटाने का ट्रायल किया जा सकता है। इसमें सफलता मिलने पर सड़क को सिग्नल मुक्त करने पर विचार किया जाएगा।
कारोबारियों ने भी मांग की
शनिवार को किए गए अध्ययन से संबंधित जानकारी विशेष आयुक्त के साथ साझा की जाएगी। इसके बाद ट्रायल की तारीख और अवधि को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इस अध्ययन के दौरान किंग्सवे कैंप स्थित मार्केट के कारोबारियों ने भी सड़क को सिग्नल मुक्त करने की मांग रखी, ताकि उन्हें भी जाम से मुक्ति मिल सके।
यहां से हटेंगी लालबत्ती
किंग्सवे कैंप, हकीकत नगर, खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय मोड़, दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन, माल रोड, सिविल लाइंस, विधानसभा, फ्लैग स्टाफ मोड़।