Contaminated Drinking Water Issue in Greater Noida s Panchmukhi Society Raises Health Concerns ग्रेनो के जलाशयों की सफाई कराने का फैसला , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsContaminated Drinking Water Issue in Greater Noida s Panchmukhi Society Raises Health Concerns

ग्रेनो के जलाशयों की सफाई कराने का फैसला

ग्रेटर नोएडा के पंचमुखी जनता फ्लैट सोसाइटी में दूषित पेयजल की समस्या से 600 परिवार प्रभावित हैं। पिछले पांच महीनों से पानी में संक्रमण की शिकायतें आ रही हैं, जिससे बच्चों में पीलिया जैसी बीमारियाँ बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 20 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
ग्रेनो के जलाशयों की सफाई कराने का फैसला

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को सेक्टर-3 स्थित पंचमुखी जनता फ्लैट सोसाइटी में पेयजल की जांच की। जांच में टीडीएस की मात्रा सही मिली। हालांकि, प्राधिकरण ने सभी भूमिगत और अपर जलाशयों की सफाई कराने का निर्णय लिया है। साथ ही, पंचमुखी सोसाइटी की पाइप लाइन बदलने का प्रस्ताव भी तैयार किया है। पंचमुखी जनता फ्लैट सोसाइटी में करीब 600 परिवार रहते हैं। यहां दूषित पेयजल की शिकायत पिछले पांच माह से सामने आ रही है, लेकिन कोई उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। सोसाइटी में दूषित पेयजल के सेवन से बच्चे पीलिया की चपेट में आ रहे हैं।

सोसाइटी में रहने वाले संतोष झा बताया कि उनकी 14 वर्षीय की बेटी खुशी को पीलिया हो गया है। पेट में दर्द की शिकायत पर जांच कराई तो डॉक्टरों ने लीवर में संक्रमण और सूजन बताई। आरोप है कि कई महीने से सोसाइटी में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। आरओ लगाने के बाद भी प्राधिकरण द्वारा आपूर्ति किए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार का कहना है कि पंचमुखी जनता फ्लैट सोसाइटी के पेयजल का टीडीएस सामान्य पाया गया है। लोगों को टैंकी की सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। एहतियात के तौर पर पेयजल की गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी भूमिगत और अपर जलाशयों की सफाई कराई जाएगी। अपर जलाशय (ओवरहेड टैंक) की सफाई जून से शुरू की जाएगी। अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा पंचमुखी जनता फ्लैट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल यादव ने बताया कि दूषित पेयजल के सेवन से बच्चों में पीलिया की बढ़ती समस्या को देखते हुए मंगलवार सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित प्राधिकरण दफ्तर में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। आरोप है कि सोसाइटी में पिछले करीब पांच महीने से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। प्राधिकरण से पाइप बदलने की मांग की गई। ---------- 300 से अधिक लोग बीमार हो चुके सोसाइटी में दो महीने पहले दूषित पेयजल का सेवन करने से 300 से अधिक लोग बीमार हुए थे। उस समय प्राधिकरण ने जल्द से जल्द लीकेज की समस्या और पेयजल पाइप लाइन बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस है। प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा सोसाइटी के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।