हादसे में डिलीवरी ब्वॉय की मौत
ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में हनुमान मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने डिलीवरी ब्वॉय योगेंद्र को कुचल दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय को कुचल दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मूलरूप से गाजियाबाद के विजय नगर की शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला योगेंद्र ग्रेनो वेस्ट में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। वह मंगलवार की शाम बाइक से सोसाइटी में कुछ सामान की डिलीवरी करने जा रहा था। हनुमान मंदिर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में योगेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले में उसके भाई सत्येंद्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है। अज्ञात वाहन का पता लगाकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।