Fake Plastic Pipes Factory Raided in Greater Noida Legal Action Initiated पाइप बनाने वाली फैक्टरी पर छापा , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFake Plastic Pipes Factory Raided in Greater Noida Legal Action Initiated

पाइप बनाने वाली फैक्टरी पर छापा

ग्रेटर नोएडा के कासना में एक फैक्टरी में नामी कंपनी के नाम से नकली प्लास्टिक पाइप बनाने का मामला सामने आया। पुलिस ने छापेमारी कर कई नकली पाइप और उपकरण बरामद किए। कंपनी के फील्ड मैनेजर की शिकायत पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 11 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
पाइप बनाने वाली फैक्टरी पर छापा

ग्रेटर नोएडा। कासना स्थित फैक्टरी में नामी कंपनी के नाम से प्लास्टिक के नकली पाइप बनाने का मामला सामने आया। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को फैक्टरी में छापा मारकर नकली पाइप बरामद किए और मालिक के खिलाफ केस किया। कंपनी के फील्ड मैनेजर ने पुलिस को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कासना स्थित फैक्टरी में कई नामी कंपनी के नाम से प्लास्टिक के नकली पाइप बनाए जा रहे हैं। फील्ड मैनेजर ने पुलिस टीम के साथ फैक्टरी में छापेमारी की। इस दौरान यहां से काफी संख्या में नकली पाइप और पाइप बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने बरामद सामान को जब्त कर लिया। पुलिस ने फील्ड मैनेजर की शिकायत पर फैक्टरी मालिक पार्थ गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।