ग्रेनो में घर के बाहर कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना
ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर अल्फा-2 में घर ग्रेनो में घर के बाहर कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर अल्फा-2 में घर के बाहर कूड़ा फेंकने वाले छह लोगों पर 500-500 रुपये जुर्माना लगाया। सभी कूड़ा फेंकते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। ऐसी गलती दोहराने पर उन्हें लीज डीड की शर्तों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के बाद भी कुछ लोग घर के बाहर इधर-उधर कूड़ा फेंक देते हैं। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए प्राधिकरण ने अब जुर्माना लगाना भी शुरू कर दिया है। मंगलवार को सेक्टर अल्फा-2 के जी, एच और एफ ब्लॉक में रहने वाले छह लोगों पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वे कूड़े को सार्वजनिक स्थान पर फेंक रहे थे। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एफ ब्लॉक स्थित एक मकान में रहने वाले लोग रात में पॉलिथीन में कूड़ा भरकर दूसरे के घर के पास फेंक रहे थे। पास में ही एक घर में लगे सीसीटीवी में उनकी यह हरकत कैद हो गई।
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अभियान चलाने और इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभियान शुरू कर दिया है। एनजीओ की मदद से लोगों को जागरूक करने के साथ गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। बीते एक माह के दौरान 100 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। शिकायत मिलने पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।