बिरौंडा गांव के 30 किसानों को आबादी के भूखंड मिले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के बिरौंडा गांव के 30 किसानों को 25 सालों के इंतजार के बाद शुक्रवार को छह फीसदी आबादी के भूखंड दिए गए। विधायक धीरेंद्र सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा की मौजूदगी...

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के बिरौंडा गांव के 30 किसानों को शुक्रवार को छह फीसदी आबादी के भूखंड दिए गए। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और एसीईओ सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में आवंटन पत्र प्रदान किए गए। पारदर्शिता के लिए ड्रॉ प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। पिछले 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद आबादी के भूखंड मिलने पर किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित बिरौंडा गांव के किसान छह फीसदी आवासीय भूखंड के लिए प्राधिकरण दफ्तर के चक्कर लगा रहे थे। प्रभावित किसानों ने प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी गुहार लगाई थी।
सीईओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आबादी के भूखंड शीघ्र देने के निर्देश दिए थे। नियोजन विभाग से भूखंडों को नियोजित करने के बाद छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग की तरफ से शुक्रवार को प्राधिकरण के सभागार में किसानों को आवंटन पत्र जारी कर दिए गए। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इन सभी किसानों को आवंटन पत्र जल्द जारी कर दिए जाएंगे। उसके बाद इन किसानों से तय समय सीमा में लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इस दौरान प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।