एसआईटी ने लीजबैक प्रकरणों की दूसरे दिन भी सुनवाई की
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खैरपुर गांव में किसानों के आबादी लीजबैक से जुड़े 42 मामलों की एसआईटी द्वारा जांच जारी है। एसआईटी ने किसानों से साक्ष्य एकत्र किए और बयान दर्ज किए। जांच रिपोर्ट के आधार पर,...

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले खैरपुर गांव के किसानों के आबादी लीजबैक से जुड़े 42 प्रकरणों पर एसआईटी ने गुरुवार को दूसरे दिन भी मौके पर जाकर किसानों का पक्ष सुना। साक्ष्य प्राप्त करने के साथ बयान दर्ज किए। ज्ञात हो कि ग्रेटर नोएडा में आबादी की जमीन की लीज बैक में गड़बड़ी की शिकायत पर शासन ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ़ अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन से 1451 प्रकरणों में लीज बैक की अनुमति पूर्व में मिल चुकी है, जबकि शेष 86 प्रकरणों में एसआईटी की जांच चल रही है।
बुधवार को एसआईटी अध्यक्ष डॉ़ अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने टीम के साथ बुधवार को खैरपुर गुर्जर का मौका मुआयना किया था। इस दौरान कुछ किसान मौके पर नहीं पहुंच सके। इसे ध्यान में रखते हुए गुरुवार को भी एसआईटी टीम गांव में पहुंची और किसानों का पक्ष सुना। एसीईओ ने बताया कि अगर कोई किसान किसी कारणवश इन दोनों दिनों में अपने साक्ष्य नहीं दे सका है, तो वह आगामी बुधवार यानी 14 मई को सुबह करीब 10 बजे से दोपहर एक बजे तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के चतुर्थ तल पर स्थित बोर्ड रूम में एसआईटी के अध्यक्ष डॉ़ अरुणवीर सिंह के समक्ष अपना दस्तावेज/साक्ष्य और बयान दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।