Historical Barahi Mela in Surajpur from April 10 to 22 2023 सूरजपुर में 10 अप्रैल से बाराही मेला शुरू होगा , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsHistorical Barahi Mela in Surajpur from April 10 to 22 2023

सूरजपुर में 10 अप्रैल से बाराही मेला शुरू होगा

सूरजपुर में 10 अप्रैल से शुरू होगा ऐतिहासिक बाराही मेला ग्रेटर नोएडा। संवाददाता सूरजपुर में

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 2 April 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
सूरजपुर में 10 अप्रैल से बाराही मेला शुरू होगा

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष 10 अप्रैल से ऐतिहासिक प्राचीन कालीन बाराही मेला शुरू हो रहा है। मेले की तैयारी को लेकर बुधवार को शिव मंदिर सेवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक बाराही मेला प्रांगण में आयोजित की गई। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान ने की और संचालन महामंत्री ओमवीर बैंसला ने किया। इस दौरान अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान ने कहा कि सूरजपुर में वर्षों से लगता चला आ रहा ऐतिहासिक प्राचीनकालीन बाराही मेला इस बार फिर 10 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी मेले में राजस्थानी लोकनृत्य, गीत संगीत के साथ साथ रागनियों की श्रृंखला चलेगी। इसके अलावा, राजस्थान से आने वाले कलाकारों द्वारा लोक नृत्य और गीत, संगीत की प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी। बच्चों और परिवारों के मनोरंजन के लिए कठपुतली शो, नट कला, मौत का कुआं, सर्कस, जादूगर शो और विभिन्न प्रकार के झूले लगाए जाएंगे। समिति के महामंत्री ओमवीर बैंसला ने कहा कि दर्शकों की सुविधा के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। मेले में प्रवेश के लिए दो मुख्य द्वार होंगे। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रहेगी। मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि मेले को लेकर जोर-जोर से तैयारी की जा रही है। मेले में कुश्ती दंगल का अभी आयोजन होगा। बैठक में सरंक्षक डा धनीराम देवधर, सतवीर भाटी, भूदेव शर्मा, टेकचंद्र प्रधान, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, उप कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, सहसचिव विनोद भाटी, उपाध्यक्ष जगदीश भाटी एडवोकेट, उपाध्यक्ष विनोद भाटी (कौंडली), उपाध्यक्ष अनिल भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।