Mafia Attacks Yamuna Authority Team During Soil Excavation in Greater Noida मिट्टी माफिया का प्राधिकरण की टीम पर हमला, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsMafia Attacks Yamuna Authority Team During Soil Excavation in Greater Noida

मिट्टी माफिया का प्राधिकरण की टीम पर हमला

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-17 से धनकौरी कला जाने वाले रास्ते पर मिट्टी की खुदाई कर रहे माफिया ने यमुना प्राधिकरण की टीम पर हमला किया। आरोपियों ने फायरिंग की और सरकारी गाड़ी को पलट दिया। पुलिस ने सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 15 April 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
मिट्टी माफिया का प्राधिकरण की टीम पर हमला

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-17 से धनकौरी कला जाने वाले रास्ते पर सोमवार रात मिट्टी की खुदाई कर रहे माफिया ने यमुना प्राधिकरण (यीडा) की टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने टीम पर तमंचे से फायर भी किया और सरकारी गाड़ी को जेसीबी से पलटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। यमुना विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक परियोजना संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में मिट्टी की खोदाई और अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए सेवानिवृत्त जवानों को तैनात किया गया है। उन्हें रात में गश्त करने के लिए चार सरकारी गाड़ियां भी दी गई हैं। सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, गनमैन हरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार सोमवार की रात सरकारी गाड़ी से क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सेक्टर-17 से धनकौरी कला जाने वाले रास्ते पर माफिया डंपर में मिट्टी भर रहे थे। टीम ने उन्हें रोता तो उन्होंने गाली-गलौज की और तमंचा निकालकर टीम पर फायर कर दिया। उन्होंने नीचे लेकर अपनी जान बचाई। इसके बाद माफिया चार डंपर लेकर भाग निकले। उन्होंने जेसीबी से उनकी सरकारी गाड़ी को भी पलटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान किसी तरह से सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान बचाई।

इस मामले में दनकौर निवासी दीपक पुत्र करतार सिंह समेत सात अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। बताया जाता है कि आरोपी दीपक मिट्टी माफिया है। वह सोमवार की रात अपने गुर्गों के साथ खनन कर रहा था। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। दनकौरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।