झट़्टा और सुल्तानपुर अंडरपास के निर्माण के लिए दोबारा टेंडर जारी
नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर झट्टा और सुल्तानपुर गांव के सामने बनने वाले अंडरपास के लिए टेंडर फिर से जारी किए हैं। पहली बार मानकों को पूरा नहीं करने वाली एजेंसियों को 22 मई तक आवेदन...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर झट्टा और सुल्तानपुर गांव के सामने बनने वाले अंडरपास के लिए दोबारा टेंडर जारी किए हैं। एजेंसियां 22 मई तक आवेदन कर सकती हैं। पहली बार जारी टेंडर में आईं एजेंसियां मानकों को पूरा नहीं कर सकीं। सेक्टर-145, 146 और सेक्टर-155, 159 के बीच झट्टा अंडरपास बनाया जाना है। इसकी लागत टेंडर में 99 करोड़ 74 लाख रुपये अनुमानित हुई है। दूसरा अंडरपास, सुल्तानपुर गांव के सामने सेक्टर-128, 129, 132 व सेक्टर-108 के बीच बनाया जाना है। इस अंडरपास की लागत करीब 81 करोड़ 61 लाख रुपये अनुमानित है। दोनों अंडरपास के निर्माण के लिए समय सीमा 18 महीने तय की गई है।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों अंडरपास डायाफ्राम तकनीक पर बनाए जाएंगे। इस तकनीक के तहत खुदाई के पहले डायाफ्राम दीवार बनाई जाएगी। इसके बाद दो तरफ जमीन के अंदर यह दीवार बनाकर उसके ऊपर अंडरपास की छत ढाल दी जाएगी। इसके सूखने के बाद मजबूत होने में करीब 26 दिन का समय लगेगा। अधिकारियों ने बताया कि फिर सड़क बनाकर ऊपर ट्रैफिक खोल दिया जाएगा। प्राधिकरण के इंजीनियरों के मुताबिक अंडरपास का काम अलग-अलग हिस्सों में होगा। पहले चरण में दोनों छोर पर सर्विस रोड से जुड़ा ढांचा तैयार किया जाएगा। इसके बाद एक्सप्रेसवे की एक-एक सड़क पर अंडरपास का ढांचा बनाया जाएगा ताकि दोनों तरफ एक साथ ट्रैफिक डायवर्जन न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।