Noida Employee Accused of Embezzling Over 10 Crores Through Fake Billing Scheme कंपनीकर्मी पर 10 करोड़ से अधिक के गबन का आरोप, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Employee Accused of Embezzling Over 10 Crores Through Fake Billing Scheme

कंपनीकर्मी पर 10 करोड़ से अधिक के गबन का आरोप

-आरोपी ने साथियों संग मिलकर ढाई वर्ष के भीतर गड़बड़ी की -वरिष्ठ विश्लेषक ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 24 April 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
कंपनीकर्मी पर 10 करोड़ से अधिक के गबन का आरोप

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 स्थित कंपनी के कर्मचारी पर साथियों संग मिलकर 10 करोड़ 66 लाख से अधिक रुपये का गबन करने का आरोप है। कंपनी की वरिष्ठ प्रबंधक की शिकायत पर सेक्टर-58 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरती गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-62 एक्सेंचर सॉल्यूशंस में वरिष्ठ प्रबंधक हैं। कंपनी में वरिष्ठ विश्लेषक के पद पर कार्यरत नवीन कुमार ने कुछ वेंडर्स के साथ मिलकर फर्जी बिल तैयार किए और कंपनी से करोड़ों रुपये वसूल लिए। जांच में नवीन कुमार के साथ-साथ कर्नाटक निवासी ताताराव और इयानयतुल्ला, गुजरात के जयेश नायक और तेलंगाना के श्रीकांत के इस फर्जीवाड़े में शामिल होने की जानकारी मिली। ये सभी आरोपी कंपनी के उपभोक्ताओं के लिए बतौर वेंडर काम कर रहे थे। शिकायत के अनुसार एक्सेंचर सॉल्यूशंस कंपनी पिछले तीन दशकों से इंडस्ट्रियों को विभिन्न सेवाएं दे रही है। नवीन कुमार ने वर्ष 2022 में कंपनी में नियुक्ति प्राप्त की। नवंबर 2024 में खातों में कुछ अनियमितताओं के संकेत मिलने पर जब आंतरिक जांच शुरू हुई तो सामने आया कि अप्रैल 2022 से नवंबर 2024 के बीच फर्जी बिल तैयार कर गबन किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि नवीन कुमार ने अपनी हैसियत और पद का लाभ उठाते हुए वेंडर कंपनियों के नाम पर कुल 1389 फर्जी बिल तैयार किए। इनके माध्यम से 10 करोड़ 66 लाख रुपये संबंधित खातों में ट्रांसफर किए गए। जब कंपनी ने नवीन से इस विषय में जवाब मांगा, तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और संपर्क बंद कर दिया। इसके बाद कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। डीसीपी रामबदन सिंह का कहना है कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।