किशोरी के अपहरण की आशंका
नोएडा में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है, जिसका परिजनों को एक माह बाद भी कोई पता नहीं चला। पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए सेक्टर-24 थाने में मामला दर्ज कराया है। किशोरी 25 मार्च...

नोएडा, संवाददाता। एक माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी का परिजनों को आज तक पता नहीं चल पाया। सभी संभावित स्थान पर खोजने के बाद पिता ने थाना सेक्टर-24 में अपहरण की आशंका जताते हुए बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया। सेक्टर-35 स्थित मोरना गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से संतकबीर नगर के रहने वाले हैं। पिछले कई वर्षों से यहां किराए के घर पर परिवार सहित रहते हैं। उनकी 14 वर्ष की बेटी है। उनकी बेटी 25 मार्च को घर से बिना बताए चली गई थी। देर शाम तक वापस नहीं आने पर उन्होंने किशोरी को आसपास तलाश किया था। रिश्तेदारी व जानकारों से पूछने पर किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित पिता का कहना है कि बेटी का कहीं सुराग नहीं मिलने पर अब एक माह बाद पुलिस को शिकायत दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जा लिया गया है। किशोरी की तलाश में दो टीमों को लगाया है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।