Noida Traffic Police Fines E-Rickshaw Drivers 30 500 for Dangerous Stunt on Viral Video ई-रिक्शा से स्टंट करना महंगा पड़ा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Traffic Police Fines E-Rickshaw Drivers 30 500 for Dangerous Stunt on Viral Video

ई-रिक्शा से स्टंट करना महंगा पड़ा

नोएडा में एक वायरल वीडियो में ई-रिक्शा चालक खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं। वीडियो में तीन ई-रिक्शा तेज गति से चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि आसपास लोग मौजूद हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 23 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा से स्टंट करना महंगा पड़ा

नोएडा, संवाददाता। सोशल मीडिया पर बुधवार को ई-रिक्शा से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो नोएडा के सदरपुर की सड़क का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा का 30,500 रुपये का चालान कर दिया। वीडियो 23 सेकेंड का है। इसमें तीन ई-रिक्शा पूरी सड़क को घेरे दिख रहे हैं। चालक दो ई-रिक्शा को दोपहियों पर चलाते दिखाई दे रहे हैं। तीनों की स्पीड बहुत ज्यादा है। ये ई-रिक्शा जहां चला रहे हैं, उसके आसपास बड़ी संख्या में लोग आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। इनके किसी चौथे साथी ने इसका वीडियो बनाया और रील बनाकर वायरल कर दिया। देखने में ये वीडियो काफी खतरनाक है और यदि हादसा होता तो जानलेवा भी हो सकता था। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने एक्स पर पोस्ट कर पुलिस को टैग किया। साथ ही, स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मामला संज्ञान में आते ही यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा का 30,500 रुपये का चालान कर दिया। साथ ही तीनों ई-रिक्शा चालक और ई-रिक्शा को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए। अधिकारियों का दावा है कि तीनों ई-रिक्शा जब्त किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।