Noida Truck Driver Shot in Head After Honking for Road Space दूध कारोबारी ने हॉर्न बजाने पर ट्रक चालक को मारी गोली, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Truck Driver Shot in Head After Honking for Road Space

दूध कारोबारी ने हॉर्न बजाने पर ट्रक चालक को मारी गोली

नोएडा के सेक्टर-63 में एक ट्रक चालक को हॉर्न बजाने पर दूध कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी। घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घायल चालक को गंभीर हालत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 18 April 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
दूध कारोबारी ने हॉर्न बजाने पर ट्रक चालक को मारी गोली

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 में गुरुवार देर रात ट्रक चालक को हॉर्न बजाकर साइड मांगना भारी पड़ गया। बीच सड़क पर खड़े कार सवार दूध कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्तौल से ट्रक चालक के माथे में गोली मार दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक जिला बदायूं के बोमनपुरा गांव निवासी लालू प्रसाद हल्दीराम कंपनी में ट्रक चलाते हैं। गुरुवार रात करीब दो बजे वह सेक्टर-67 से कंपनी का माल ट्रक में लादकर जिला जालौन के उरई जा रहे थे। उनके ट्रक के पीछे सुरजीत भी ट्रक में माल लादकर जा रहे थे। करीब दो बजकर 10 मिनट पर दोनों ट्रक लेकर सेक्टर-63 स्थित एच ब्लॉक में पहुंचे। जहां सामने सड़क के बीचोंबीच सफेद रंग की एक फॉर्च्यूनर कार खड़ी थी। उसमें सवार दूध कारोबारी समेत दो लोग सड़क किनारे कुछ खा रहे थे। लालू प्रसाद ने कार सड़क किनारे करने के लिए ट्रक का हॉर्न बजाया। हॉर्न सुनकर दूध कारोबारी और उसके साथी ने थोड़ी देर रुकने के लिए कहा। करीब तीन से पांच मिनट तक इंतजार करने के बाद लालू प्रसाद ने दोबारा हॉर्न बजाया। इस बार कार सवारों को गुस्सा आ गया। दोनों ट्रक के बराबर में कार रोककर चालक से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। ट्रक की खिड़की से गर्दन निकालकर लालू प्रसाद ने गाली-गलौज का विरोध किया। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि दूध कारोबारी ने पिस्तौल से लालू प्रसाद पर गोली चला दी। गोली लालू प्रसाद की बाईं आंख के ऊपर माथे में जा घुसी। कार लेकर दोनों आरोपी मौके से भाग गए। पीछे चल रहे सुरजीत ट्रक से उतरकर आए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फौरन ही घायल लालू प्रसाद को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।