Residents Demand Structural Audit After Plaster Falls in Greater Noida Society लोगों ने की आईआरपी से स्ट्रक्चर ऑडिट करने की मांग , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsResidents Demand Structural Audit After Plaster Falls in Greater Noida Society

लोगों ने की आईआरपी से स्ट्रक्चर ऑडिट करने की मांग

लोगों ने की आईआरपी से स्ट्रक्चर ऑडिट करने की मांग ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 9 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
लोगों ने की आईआरपी से स्ट्रक्चर ऑडिट करने की मांग

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज 2 सोसाइटी में कार पर प्लास्टर गिरने के बाद से लोगों में काफी अधिक रोष है। लोगों ने शुक्रवार को निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए आईआरपी को एक पत्र लिखकर स्ट्रक्चर ऑडिट और अन्य सभी मरम्मत के कार्य को पूरा करने की मांग की गई है। मिहिर गौतम ने बताया कि सोसाइटी के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। परिसर में आए दिन प्लास्टर नीचे गिरने के मामले सामने आते हैं। बेसमेंट की हालत भी खराब है, वॉटर लॉगिंग और दीवारों में दरार आ रही है, जिसके कारण लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है।

वहीं, गुरुवार को एक वाहन के ऊपर 16वीं मंजिल की बालकनी से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिगत हो गया और वाहन मालिक का भी काफी अधिक नुकसान हुआ। इस दौरान गाड़ी और आसपास कोई व्यक्ति न होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से भी बच गया। उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आईआरपी को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें समिति का स्ट्रक्चर ऑडिट, बेसमेंट की मरम्मत, लीकेज की समस्या को दूर करने की मांग की गई है। साथ ही, चेतावनी भी दी गई है कि अगर दो दिन के अंदर उनकी मांगों पर कार्य शुरू नहीं हुआ तो पुलिस को लिखित शिकायत दी जाएगी। वहीं, आईआरपी की तरफ से फैसिलिटी हेड अजीम से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।