Operation Sindoor is not against Pakistan, it is against terrorism, Manoj Tiwari ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं...; यह आगे भी चलता रहेगा- मनोज तिवारी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsOperation Sindoor is not against Pakistan, it is against terrorism, Manoj Tiwari

ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं...; यह आगे भी चलता रहेगा- मनोज तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा- यह ऑपरेशन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है... अपनी कही बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये ऑपरेशन आगे भी चलता रहेगा।

Ratan Gupta एएनआई, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं...; यह आगे भी चलता रहेगा- मनोज तिवारी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है। इस ऑपरेशन के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव व्याप्त है। इस पर भाजपा नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा- यह ऑपरेशन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है... अपनी कही बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये ऑपरेशन आगे भी चलता रहेगा।

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं किया है। हमने यह ऑपरेशन आतंकवादियों के खिलाफ किया है, जो मैं समझ पाया हूं। मनोज तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलता रहेगा। इसमें किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

याद रहे ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने उन इलाकों पर हमला किया जो आंतकवाद के ठिकाने थे। इसके अलावा हमने उन जगहों पर हमला किया, जहां से पाकिस्तान अटैक कर रहा था। हमारी भारतीय सेना ने नागरिकों पर कोई हमला नहीं किया है। फेक सूचना फैलाई गई कि नागरिकों को मारा, मस्जिद उड़ाई। ऐसा कुछ नहीं हुआ। भारतीय सेना ने केवल उन्हीं जगहों पर हमला किया, जहां से उन लोगों ने अटैक किया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली से कटरा जाने वाली इस ट्रेन का समय बदला, अमृतसर- नई दिल्ली एक्सप्रेस रद्द

कल हुए सीजफायर का भारत ने स्वागत किया। हमने मानते हुए यह कहा कि अभी हम अगले कुछ घंटे इंतजार करेंगे। क्योंकि, वो कहते हैं ना कि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंककर पीता है। पाकिस्तान के साथ भारत के जो अनुभव हैं, उनके चलते पाकिस्तान पर सहसा विश्वास करना बहुत मुश्किल है।

अब ये नया भारत है, अगर हमें कोई आतंकवाद से झुकाना चाहेगा तो ऐसा होने वाला नहीं है। हम घर में घुसकर भी सजा देंगे। मनोज तिवारी ने कहा कि अभी सीजफायर हुआ है, हम इसका पूरा सम्मान करेंगे। अगर अटैक होगा तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।