seema haider delivery very soon says she is in 9th month pregnancy मेरा 9वां महीना चल रहा है, किसी भी दिन बच्चे की डिलीवरी: सीमा हैदर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़seema haider delivery very soon says she is in 9th month pregnancy

मेरा 9वां महीना चल रहा है, किसी भी दिन बच्चे की डिलीवरी: सीमा हैदर

पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने कहा है कि वह जल्द ही सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने जा रही हैं। मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के घर रहती है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाThu, 27 Feb 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
मेरा 9वां महीना चल रहा है, किसी भी दिन बच्चे की डिलीवरी: सीमा हैदर

पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने कहा है कि वह जल्द ही सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने जा रही हैं। मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के घर रहती है। पबजी खेलते हुए प्यार में पड़े सीमा और सचिन शादी कर चुके हैं। सीमा अब 9 महीने की प्रेग्नेंट है।

सीमा हैदर को तीन दिन पहले सर्दी-बुखार की वजह से अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। अस्पताल के बिस्तर से ही एक वीडियो बनाकर सीमा ने बताया कि उसका 9वां महीना शुरू हो चुका है और किसी भी दिन बच्चे को जन्म दे सकती है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति से भी चार बच्चे हैं, जिन्हें अपने साथ लेकर वह भारत आई है।

अस्पताल के बिस्तर से वीडियो बनाते हुए सीमा ने कहा, 'बाकी सब ओके है। दुआ करना कि सब ठीक रहे। बहुत जल्द गुड न्यूज देने वाली हूं। नन्हा मुन्ना बेबी आने वाला है। 9वां महीना शुरू हो चुका है तो कभी भी बच्चा हो सकता है। हालांकि, डेट थोड़ी आगे की है।'

सीमा हैदर ने कहा कि उसकी गोदभराई नहीं हो पाई है। सचिन की मां की आंख की ऑपरेशन की वजह से इसमें देर हो गई है। सीमा ने कहा, ‘डॉक्टर जो बता रहे हैं उस हिसाब से शायद गोदभराई ना कर सकें। सीधे बच्चे का नामकरण ही होगा।’

सीमा हैदर ने बताया कि उसे खांसी, बुखार और जुकाम हो गया था। इसलिए ड्रिप लगाई गई है। हालांकि, अब सीमा डिस्चार्ज हो चुकी है। सीमा हैदर ने इस बीच यह भी बताया कि उन्हें एक और यूट्यूब आईडी से सिल्वर बटन मिला है।