seema haider sachin meena welcome daughter ghulam get angry on ap singh एपी सिंह थू है तुझपर, सीमा हैदर के मां बनते ही भड़का पहला पति गुलाम हैदर; निकाली भड़ास, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़seema haider sachin meena welcome daughter ghulam get angry on ap singh

एपी सिंह थू है तुझपर, सीमा हैदर के मां बनते ही भड़का पहला पति गुलाम हैदर; निकाली भड़ास

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लवस्टोरी आखिरकार मुकम्मल हो गई है। दोनों एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। उनकी ये खुशी सीमा के पहले पति गुलाम हैदर को बिलकुल रास नहीं आई। उसने नवजात को नाजायज बताया है। साथ ही पाकिस्तानी भाभी के वकील को खूब खरीट-खोटी सुनाई है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाWed, 19 March 2025 12:29 PM
share Share
Follow Us on
एपी सिंह थू है तुझपर, सीमा हैदर के मां बनते ही भड़का पहला पति गुलाम हैदर; निकाली भड़ास

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लवस्टोरी आखिरकार मुकम्मल हो गई है। दोनों एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। उनकी ये खुशी सीमा के पहले पति गुलाम हैदर को बिलकुल रास नहीं आई। उसने नवजात को नाजायज बताया है। साथ ही पाकिस्तानी भाभी के वकील को खूब खरीट-खोटी सुनाई है। उसका कहना है कि ऐसे भाई पर लानत है जो अपनी बहन का साथ दे रहा है। उसने चार बच्चों को उनके पति से अलग कर दिया। गुलाम ने भारत सरकार से अब कार्रवाई करने की गुजारिश की है।

गुलाम ने क्या कहा

सीमा और सचिन की बच्ची के जन्म के बाद गुलाम हैदर ने कहा कि मैं दो सालों से इंसाफ मांग रहा हूं। मेरी कोई नहीं सुन रहा। सीमा दूसरे देश में बैठकर अपनी मनमर्जी किए जा रही है। उससे भी गलत एपी सिंह है जो उसका साथ दे रहा है। एपी सिंह तुझपर थू है। अल्लाह करे तेरी बेटी भी सीमा की तरह निकले। घर से भाग जाए और तू मेरी तरह तड़पता रहे। अब कानून कहां है। किसी को क्यों नहीं दिख रहा कि सीमा बिना तलाक दिए एक गैर मर्द के बच्चे की मां बन गई है। यह गलत है। ये नाजायज औलाद है।

ढोल-नगाड़ों से स्वागत

सीमा सचिन की वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा ने ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में सुबह चार बजे बेटी को जन्म दिया और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। सिंह ने कहा, ‘सीमा और सचिन एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। सीमा ने मंगलवार सुबह चार बजे बेटी को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। मैं लोगों से सोशल मीडिया के जरिए बच्ची के लिए नाम सुझाने का आग्रह करता हूं।’ मंगलवार दोपहर को सीमा को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। घर पहुंचते ही उनका फूलों और ढोल नंगाड़ों से स्वागत किया गया।

2023 में आई थी भारत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की निवासी सीमा मई 2023 में कराची में अपने घर को छोड़कर बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी। उसने जुलाई में उस समय सुर्खियां बटोरीं, जब भारतीय अधिकारियों ने उसे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में 27 वर्षीय सचिन के साथ रहते पकड़ा। कथित तौर पर दोनों 2019 में एक ऑनलाइन गेम खेलते समय संपर्क में आए थे। सीमा के अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं, जिसने पहले अपने बच्चों का संरक्षण हासिल करने के लिए एक भारतीय वकील की सेवा ली थी।