delhi businessmen scared of sealing ready to deposit property tax demand from ndmc सीलिंग से सहमे दिल्ली के व्यापारी, प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने को तैयार; NDMC से की यह मांग, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi businessmen scared of sealing ready to deposit property tax demand from ndmc

सीलिंग से सहमे दिल्ली के व्यापारी, प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने को तैयार; NDMC से की यह मांग

लुटियन दिल्ली में सीलिंग से सहमे व्यापारी संपत्ति कर चुकाने के लिए तैयार हैं। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद टैक्स जमा न करने पर संपत्तियों को सील कर रहा है। व्यापारियों ने फॉर्मूला बदलने की मांग की।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 March 2024 05:52 AM
share Share
Follow Us on
सीलिंग से सहमे दिल्ली के व्यापारी, प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने को तैयार; NDMC से की यह मांग

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) संपत्तिकर जमा न करने पर संपत्तियों को सील कर रहा है। इसको लेकर व्यापारियों ने लुटियन दिल्ली में संपत्तिकर वसूलने का फॉर्मूला बदलने की मांग की है। कनॉट प्लेस क्षेत्र में अब तक 30 से अधिक संपत्तियों को सील किया जा चुका है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि हम टैक्स देने को तैयार हैं, लेकिन नियमों के तहत लिया जाए। व्यापारी चाहते हैं कि एमसीडी की तर्ज पर एनडीएमसी टैक्स की गणना करे।

न्यू दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विक्रम का कहना है कि यह क्षेत्र गृह मंत्रालय के अंदर आता है, जिसको लेकर कोर्ट ने एनडीएमसी को निर्देश दिया था कि वो तय करके बताए कि किस फार्मूले के तहत टैक्स की गणना की जाएगी। अब तक फॉर्मूला तय नहीं किया गया है, क्योंकि जो भी फॉर्मूला तय किया जाएगा उसे संसद में भी पास कराना होगा। अब बिना फॉर्मूला तय किए टैक्स लगाया जा रहा है। हम टैक्स देने को तैयार हैं, लेकिन कई सौ गुना टैक्स लगा दिया जाएगा तो देना मुश्किल होगा। अब तक करीब 30 संपत्तियों को सील 1500 से अधिक को नोटिस मिल चुका है

कनॉट प्लेस के व्यापारियों ने समस्या को साझा किया

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने इस मामले पर रविवार को व्यापारियों की बैठक बुलाई है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि कनॉट प्लेस के तमाम व्यापारियों ने समस्याओं को साझा किया। हम सभी व्यापारी मामले को मिलकर उठाएंगे। इसलिए पहले कनॉट प्लेस के व्यापारियों की बैठक बुलाई गई है। वहां के व्यापारी चाहते हैं कि एमसीडी की तर्ज पर संपत्तिकर की गणना यूनिट एरिया मैथर्ड के हिसाब से की जाए। इसको लेकर एमसीडी बीच-बीच में योजना भी लेकर आती है।

समान प्रणाली पर जोर देने की जरूरत एनडीएमसी

एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि इस मुद्दे को एनडीएमसी अध्यक्ष और एलजी के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली क्षेत्र में करों की गणना की अलग-अलग प्रणाली लागू है, जबकि इसकी बजाय एक समान प्रणाली पर जोर दिया जाना चाहिए।

इलाके में किस स्तर की संपत्ति कितनी फीसदी

● कुल व्यावसायिक संपत्ति लगभग 70 प्रतिशत है
● कुल निजी संपत्ति 30 फीसदी है
● कनॉट प्लेस में कुल संपत्ति 6735 हैं
● टैक्स बकाया संपत्ति 1500 हैं
● बकाया रकम 1948 करोड़ है