Nuh Brij Mandal Jalabhishek Yatra will be held today strict vigil from ground to sky internet closed heavy vehicles entry banned नूंह में आज निकलेगी बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा, जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा; इंटरनेट बंद, भारी वाहनों की एंट्री बैन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Nuh Brij Mandal Jalabhishek Yatra will be held today strict vigil from ground to sky internet closed heavy vehicles entry banned

नूंह में आज निकलेगी बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा, जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा; इंटरनेट बंद, भारी वाहनों की एंट्री बैन

गुरुग्राम और फरीदाबाद से सटे नूंह में आज कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। इसमें करीब 300 धर्मगुरु और 7000 श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। यात्रा सुबह 10 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे संपन्न होगी।

Praveen Sharma नूंह (हरियाणा)। हिन्दुस्तान , Mon, 22 July 2024 09:31 AM
share Share
Follow Us on
नूंह में आज निकलेगी बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा, जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा; इंटरनेट बंद, भारी वाहनों की एंट्री बैन

गुरुग्राम और फरीदाबाद से सटे नूंह में आज कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में करीब 300 धर्मगुरु और 7000 श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। गत वर्ष यात्रा के दौरान हुई हिंसा से सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। रविवार शाम 6 बजे से सोमवार 22 जुलाई को शाम 6 बजे तक के लिए इस पर पाबंदी रहेगी।

यात्रा सोमवार को सुबह 10 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे संपन्न होगी। इस दौरान जिले में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जिले में दंगा रोधी दस्ता की दो कंपनी तैनात की गई है। इसके अलावा दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी, अर्ध सैनिक बल आदि तैनात किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक यात्रा में डीजे, साउंड बॉक्स, लाउडस्पीकर आदि को बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।

पुलिस की एक टीम अरावली पहाड़ी पर तैनात है, जो ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रख रही है। पुलिसकर्मी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए दूरबीन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। राजस्थान, गुरुग्राम व अन्य जिलों से लगती सीमा पर नाकेबंदी की जा रही है।

यहां से होकर गुजरेगी यात्रा : बृजमंडल यात्रा सोमवार सुबह करीब 10 बजे अरावली की वादियों में बसे प्राचीन नलहेश्वर शिव मंदिर से शुरू होगी, जो करीब 40 किलोमीटर दूर फिरोजपुर झिरका के झिर स्थित शिव मंदिर पहुंचेगी। यहां पर हरिद्वार-ऋषिकेष से लाए गंगाजल से जलाभिषेक कर, श्रद्धालु 44 किलोमीटर का और सफर तय करेंगे। पुन्हाना खंड के सिंगार गांव स्थित राधा-कृष्ण, शिव मंदिर पर शाम पांच बजे यात्रा संपन्न हो जाएगी।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त : जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने क्षेत्रवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की हैं। खंड तावडू के सदर थाना अंतर्गत तावडू के तहसीलदार अजय कुमार, तावडू के सिटी थाना अंतर्गत क्षेत्र में तावडू की नायब तहसीलदार अरुणा, रोजकामेव थाना अंतर्गत क्षेत्र में इंडरी के नायब तहसीलदार रवि कुमार, नूंह के नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार को डॺूटी मजिस्ट्रेट नियुक्ति किया है।

नूंह में भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित

यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए नूंह पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया है। अलवर से सोहना-गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन फिरोजपुर झिरका के आंबेडकर चौक से मुम्बई एक्सप्रेसवे से केएमपी रेवासन होते हुए सोहना-गुरुग्राम पहुंचेगे। जिन्हें सोहना, गुरुग्राम से अलवर की तरफ जाना है, वो वाहन चालक वाया केएमपी रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेसवे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएंगे। तावडू से अलवर की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया केएमपी रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेसवे होते हुए आंबेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ पहुंचेंगे।

गत वर्ष जहां हिंसा भड़की, वहां पर ड्रोन से निगरानी

पिछले साल 31 जुलाई को नूंह में जहां बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी वहां पर जिला और पुलिस प्रशासन ने सोमवार को मुस्तैदी बढ़ा दी। पुलिस तिरंगा चौक से लेकर आंबेडकर चौक, नल्हड़ आदि स्थानों पर ड्रोन और दूरबीन से निगरानी कर रही है। सूत्रों की मानें तो तिरंगा चौक के आसपास के घरों और छतों पर नजर बनाई जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नाकों पर वीडियोग्राफी

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यात्रा को लेकर जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कमांडो, घुड़सवार/ डॉग/बम स्क्वॉयड, तैनात किए गए हैं। नाकों पर वीडियोग्राफी की जा रही है। नूंह के नल्हरेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बड़कली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) के रास्ते पुलिस तैनात है।

गुरुग्राम से 400 से अधिक लोग भाग लेंगे

गुरुग्राम सेक्टर-10ए श्री राधा कृष्ण मंदिर से जलाभिषेक यात्रा शुरू होगी। मंदिर से 400 से अधिक साधु-संतों के अलावा हिन्दू संगठन से लोग यात्रा में होंगे। जलाभिषेक यात्रा को लेकर सोहना में सुरक्षा चाक चौबंद किए गए है। इसकी सुरक्षा व्यवस्था में 300 पुलिस कर्मियों को रविवार की सुबह से ही ड्यूटी सौंपते हुए तैनात कर दिया है।

बिट्टू बजरंगी को शामिल होने की अनुमति नहीं

पुलिस के मुताबिक, रविवार को सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी का एक पोस्ट वायरल हुआ। पोस्ट में बिट्टू बजरंगी ने लिखा है कि नल्हड़ में पूजा के लिए शोभा यात्रा में शामिल होने की उसे अनुमित नहीं मिली है। ऐसे में वह इसमें शामिल नहीं होगा। बिट्टू बजरंगी का कहना है कि वह कानून का पालन करेगा।

सोशल मीडिय पर भी नजर 

सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल में टीम गठित की गई है। बीते दिनों भड़काऊ पोस्ट करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को यात्रा के दौरान जिले में शराब के ठेके बंद रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है। यात्रा के दौरान शराब ठेका खोलने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में पुलिस पूरी तरह से चौकसी बरत रही है।

नूंह मार्ग पर जांच के बाद ही वाहनों को प्रवेश

बृजमंडल यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोहना में भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसको लेकर सीमा क्षेत्र में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। नूंह मार्ग वाले तीन स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। यहां से गुजरने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यात्रा मार्ग की निगरानी ड्रोन से भी की जा रही है। सोहना सीमा क्षेत्र में गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग पर घामडौज टोल पर, सोहना-तावडू जाने वाले मार्ग पर घाटी के अंसल मोड़ और नूंह जाने वाले हाईवे 248ए पर आखिरी गांव रायपुर में नाका लगाया गया है। सोहना शहर थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने कहा कि बृजमंडल यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी कर ली है। नूंह मार्ग के तीन स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है।

धर्मगुरुओं की सभी से शांति बनाने की अपील

धर्मगुरुओं ने जलाभिषेक यात्रा के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है। ऑल इंडिया मेव महासभा और मुस्लिम मीर मीरासी संस्था ने इस यात्रा का स्वागत करने का निर्णय लिया है ताकि मेवात के सदियों पुराने हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को बनाए रखा जा सके। इतिहासकार सिद्दीक अहमद मेव का कहना है कि सावन में निकलने वाली धार्मिक यात्राओं का स्वगात किया जाएगा। किसी भी तरह उकसावे की कार्रवाई किसी भी पक्ष की तरफ से नही होनी चाहिए। मेवात में सदियों पुराने भाईचारे को कायम रखा जाएगा। मेवात सभा के अध्यक्ष अख्तर हुसैन का कहना है क मेवात में सभी लोग सदियों से मिलकर एक दूसरे का त्योहार मनाते आए हैं। इतिहास इसका गवाह है।

पिछले वर्ष कुछ चंद लोगों ने माहौल को खराब कर दिया था। शासन-प्रशासन इस बार अलर्ट है, ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। समाजिक कार्यकर्ता कुलबीर सिंह का कहना है कि शांति और सौहार्द के साथ यात्रा निकाली जाएगी। मुस्लिम मीर मीरासी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल हुसैन का कहना है कि होडल-नूंह रोड पर बृजमंडल यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा और मेवात के हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश जाएगा।

मेव समुदाय के साथ बैठक

यात्रा को लेकर नल्हड़ महादेव मंदिर में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने मेव समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर सद्भावना बनाए रखने की अपील की। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जेएस मलिक, भाजपा नेता एजाज खान, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के खुर्शीद राजाका आदि मौजूद रहे।

अफवाहों पर ध्यान न दें

जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्वक ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल और सहायक पुलिस उपायुक्त मानेसर विपिल अहलावत ने हिंदू संगठनों के साथ बैठक की। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को यात्रा के दौरान शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।

नूंह पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने कहा, ''पुलिस सघन जांच अभियान चला रही है। रविवार को जिले में जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाला गया। असामाजिक तत्वों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।''