There will be 16 hours power cut in 12 areas of Faridabad in NCR today, know area names NCR के 12 इलाकों में आज 16 घंटे होगी बिजली कटौती, जानें कौन-कौन से एरिया शामिल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsThere will be 16 hours power cut in 12 areas of Faridabad in NCR today, know area names

NCR के 12 इलाकों में आज 16 घंटे होगी बिजली कटौती, जानें कौन-कौन से एरिया शामिल

एनसीआर क्षेत्र में आने वाले हरियाणा के फरीदाबाद शहर में आज लोगों को लंबी बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड रविवार को सेक्टर-31 स्थित 66केवी बिजलीघर में वीसीबी पैनल को बदलेगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
NCR के 12 इलाकों में आज 16 घंटे होगी बिजली कटौती, जानें कौन-कौन से एरिया शामिल

एनसीआर क्षेत्र में आने वाले हरियाणा के फरीदाबाद शहर में आज लोगों को लंबी बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड रविवार को सेक्टर-31 स्थित 66केवी बिजलीघर में वीसीबी पैनल को बदलेगा। इससे 12 इलाकों में 16 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

बिजली विभाग के मुताबिक, पैनल बदलने के कार्य के चलते फरीदाबाद के सेक्टर-29, डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर-28, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, सेक्टर-31, सेक्टर-27ए, एचएसआईडीसी, मवई, मवई पुलिस लाइन और शाही एक्सपोर्ट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। वीसीबी पैनल बदलने का कार्य रविवार सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर रात 12:00 बजे तक चलेगा। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण इन सभी इलाकों में पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित होने की आशंका है।

मैच के दौरान निर्बाध रहेगी बिजली आपूर्ति

वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले फाइनल मैच को लेकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद में निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगा। विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार ढुल ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने फाल्ट की सूचना मिलते ही फाल्ट ठीक करने का निर्देश दिया है।

गांवों में 24 घंटे बाद बिजली आपूर्ति शुरू

बता दें कि, फरीदाबाद में होडल के पुन्हाना रोड स्थित बिजली सब-स्टेशन में लगी आग के 24 घंटे बाद गांवों में एचवीपीएनएल ने बिजली आपूर्ति शनिवार को शुरू कर दी गई।

बिजलीकर्मियों को धमकी देने का आरोपी पकड़ा

पलवल जिले के हथीन थाना पुलिस ने बिजली चोरी पकड़ने गए निगम कर्मियों को धमकाने के आरोप में आरोपी साबिर खान को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पांच मार्च को बिजली निगम की टीम ने गांव सापनकी में बिजली चोरी पकड़ी थी। अगले दिन जब कर्मचारी सतपाल और बिजेंद्र गांव में बिजली फॉल्ट ठीक करने गए, तो साबिर और साहुन नामक युवकों ने उन्हें धमकी दी और उनके काम में बाधा डाली। एसडीओ की शिकायत पर केस दर्ज किया था।