Why Palestinian flag hoisted on Eid in nuh Video Goes Viral ईद पर लहराया फिलिस्तीनी झंडा,नूंह में क्यों इकट्ठा हुए नमाजी?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why Palestinian flag hoisted on Eid in nuh Video Goes Viral

ईद पर लहराया फिलिस्तीनी झंडा,नूंह में क्यों इकट्ठा हुए नमाजी?

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कई लोग नूंह के घासेड़ा में इकट्ठा होकर फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहे हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नूंहMon, 31 March 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
ईद पर लहराया फिलिस्तीनी झंडा,नूंह में क्यों इकट्ठा हुए नमाजी?

ईद के मौके पर नूंह में आज यानी 31 मार्च को फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए हैं। जानकारी के मुताबिक नूंह के घासेड़ा में कई नमाजी इकट्ठा हुए और फिलिस्तीन का झंडा लहराया। बताया जा रहा है कि ये झंडा शांति की अपील करते हुए लहराया गया है। इसके जरिए लोगों ने गाजापट्टी पर किए जा रहे हमले को रोकने की मांग की है और मानवीय सहायता की भी मांग की है। इस दौरान वक्फ बोर्ड बिल का भी विरोध किया गया।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कई लोग नूंह के घासेड़ा में इकट्ठा होकर फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक यह झंडा ईद की नमाज से पहले लहराया गया और शांति की अपील की गई। इस दौरान जुलूस निकाले जाने की खबर भी सामने आ रही है। वीडियो में शख्स के हाथ में तख्ती नजर आ रही है जिसमें उसने लिखा है, वक्फ हमारा अधिकार है। ऐसे में इस दौरान वक्फ बिल का विरोध जताए जाने की भी खबर है। नूंह पुलिस के अनुसार फिलस्तीन के झंडा लहराने के मामले में किसी ने शिकायत नहीं दी है। प्राथमिक जांच में आया है कि शांति की अपील को लेकर झंडा लहराया गया है।

दो गुटो के बीच हुई थी झड़प

इससे पहले नूंह में सोमवार को ईद की नमाज के बाद एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प में पांच से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सुबह नौ बजे हुई यह घटना तिरवाड़ा गांव में राशिद और साजिद नामक व्यक्तियों के गुटों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा थी।

सूचना मिलने के बाद कई थानों की टीम गांव पहुंची और शांति बहाल की। ​​अधिकारियों ने बताया कि शांति सुनिश्चित करने के लिए गांव में पुलिस की एक टीम तैनात की गई है।

कैसे शुरू हुई हिंसा?

हिंसा तब शुरू हुई जब ईदगाह से नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहे एक समूह के सदस्यों का दूसरे पक्ष के कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद हिंसा रुकी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि राशिद और साजिद समूहों के बीच पुराना विवाद है, जिसमें दोनों पक्षों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश में तिरवाड़ा गांव में राशिद और साजिद के गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसमें राशिद पक्ष से मीरू और हाफिज तथा साजिद पक्ष से खुर्शीद, आशमीन और नूर मोहम्मद घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज हो रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों गुटों के कुछ अन्य लोगों को भी मामूली चोट आई है।

भाषा से इनपुट