वह हत्यारा है....; दिल्ली में भाजपा ने कोरोना में 80 फीसदी मौतों के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार
- तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, चौदह सीएजी रिपोर्ट आने वाली थीं, और उनमें से केवल दो ही पेश की गई हैं।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने सीएजी रिपोर्ट्स को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के समय 80 फीसदी मौतों के लिए जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं। इसी के साथ मारवाह ने यह भी दावा किया कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार जेल गए, तो उन्हें जमानत नहीं मिलेगी।
तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, चौदह सीएजी रिपोर्ट आने वाली थीं, और उनमें से केवल दो ही पेश की गई हैं। अरविंद केजरीवाल ने कोई भी विभाग भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं छोड़ा है। मैं उन्हें कोविड के दौरान 80 प्रतिशत मौतों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराता हूं। वह हत्यारें हैं। मेरा दावा है कि अगर वह इस बार जेल गए, तो उन्हें जमानत नहीं मिलेगी।
बीजेपी विधायक शिखा राय ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी खराब है। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य पर सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा की जानी चाहिए और की जाएगी, क्योंकि हर पैराग्राफ से पता चलता है कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली कितनी खराब है। ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के तहत लोगों को जो इलाज उपलब्ध होना चाहिए था वह दिया गया और निजी अस्पतालों की कोई निगरानी नहीं की गई।
इससे पहले दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार जानता को सुविधा प्रदान करने की बजाय सिर्फ भ्रष्टाचार करने में लगी रही और तीन ब्रांडों महादेव, इंडो स्पिट, ब्रिंडको के फायदा पहुंचाने के लिए मनमाने तरीके से आबकारी नीति को बदलने का काम किया।
सचदेवा ने रविवार को विधानसभा में प्रदेश सरकार की ओर से नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की दो रिपोर्टों को विधानसभा के पटल पर रखे जाने के मुद्दे पर कहा कि इन रिपोर्टों के विधानसभा में रखे जाने के बाद आप के नेता और उनके सभी विधायक प्रदर्शन कर अपने भ्रष्टाचार से दिल्ली के लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हमने विधानसभा चुनाव में संकल्प लिया था कि विधानसभा की पहली बैठक में ही कैग की रिपोर्ट को रखेंगे और आज जब रिपोर्ट सामने आ गई है, तो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से गायब हैं। उनके विधायक जो अब बेरोजगार हो चुके हैं, झूठे प्रदर्शन कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, आज भी जनता उनसे पूछना चाहती है कि आखिर आबकारी नीति को क्यों वापस लिया, कमिशन क्यों बढ़ाए गए।
भाषा से इनपुट