हर कोई जिंदगी में तरक्की व उन्नति पाना चाहता है। तरक्की पाने के लिए हर व्यक्ति दिन-रात मेहनत करता है। कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है, जिससे व्यक्ति निराश होने लगता है और मानसिक रूप से परेशान हो जाता है। वास्तु शास्त्र में जीवन में उन्नति व तरक्की के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। जानें वास्तु के अनुसार तरक्की के लिए क्या करें-
वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, तरक्की पाने के लिए प्रतिदिन धुले हुए साफ कपड़े ही पहनें। एक दिन पहले के पहने हुए कपड़े दूसरे दिन नहीं पहनने चाहिए।
अपने बेड के सामने विजन बोर्ड बनाएं, जिसमें पीले रंग के कागज पर नीले पेन से अपनी लॉजिकल इच्छाओं को नीले पेन से लिखें और ऐसे रखें कि आपको हर समय दिखाई दें।
थोड़ी देर के लिए अपने घर या ऑफिस की पूर्व दिशा में अवश्य बैठें। पूर्व उत्तर पूर्व में एक बरसते हुए बादलों का चित्र लगाएं।
किसी पौधे को लगाकर उसकी देखभाल करें और उसकी बड़ा होने में सहायता करें। उसे बड़ा होते हुए देखें और उससे अपनी इच्छा रोज कहें।
वास्तु के अनुसार, जब भी नकारात्मक विचार मन में आए तो उसको तुरंत बोलें मैं तुम्हें रिजेक्ट करता हूं। अपनी जेब में एक मोरपंख रखें।