सोनभद्र बोर्डर से बंदायू जा रहा 16 लाख का गांजा पुलिस ने पकड़ा
Etah News - सोनभद्र से बंदायू जा रहे ट्रक में छिपा 80 किलो 500 ग्राम गांजा पुलिस ने पकड़ा। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया। आरोपियों ने बताया कि गांजा सोनभद्र बोर्डर से लोड किया गया...

सोनभद्र से बंदायू ट्रक में चोरी-छिपे जा रहा गांजा को पुलिस ने पकड़ लिया। गांजा सहित दो आरोपियों को पकड़ा। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है। बंदायू में गांजा की खेप पहुंचनी थी। इसके बाद अन्य लोगों को गांजा बेंचा जाना था। सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि मंगलवार रात को जैथरा पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान ट्रक को रूकवाया गया। पल्ली के पीछे गांजा को छिपाया गया था। पुलिस को शक होने पर ट्रक के अंदर चढ़कर देखा गया। ट्रक में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। थाना पुलिस ने मौके से 80 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 16 लाख 10 हजार रुपये रूपये है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नीलेश उर्फ छिद्दु पुत्र बचानी निवासी कुर्रवा मजरा संवत थाना हथगांव जिला फतेहपुर, आशाराम पुत्र जगन्नाथ निवासी नया पुरवा मजरा करमून थाना थरियोन फतेहपुर बताया। दोनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूछताछ में सामने आया है कि सोनभद्र बोर्डर से गांजा लोड कराया गया था और तस्करों को जिला बंदायू पहुंचाना था। बंदायू पहुंचने के बाद गांजा अन्य तस्करों को देना था। पुलिस ने पहले ही ट्रक पकड़ लिया है। कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेजा गया है। सीओ ने बताया कि एसएचओ शंभूनाथ सिंह, एसआई संदीप राणा, टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।