रामनगर में में अवैध खनन रोकने गई टीम के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ी
कोसी नदी में अवैध खनन रोकने गई टीम के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ीकोसी नदी में अवैध खनन रोकने गई टीम के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ीकोसी नदी में अवैध खनन रोकने

रामनगर, संवाददाता। कोसी नदी में अवैध खनन रोकने गई टीम पर मंगलवार देर शाम खनन माफिया ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने उपखनिज से भरे वाहन को पकड़कर वन चौकी ला रहे वन आरक्षी, दरोगा समेत कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। साथ ही वन आरक्षी की वर्दी फाड़ कर टीम पर पथराव किया। आरोपी खनन भरे वाहन को छुड़ाकर ले गए। मामले में बन्नाखेड़ा चौकी में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। तराई पश्चिम वन प्रभाग की टीम ने मंगलवार देर शाम अवैध खनन की जांच के लिए कोसी नदी क्षेत्र में छापा मारा। गोबरा के पास कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अवैध खनन करते दिखाई दिए। बताया कि जोगीपुरा बीट के कर्मचारी बाइकों से गोबरा पहुंचे और अवैध खनन करने वाले लोगों को मय वाहन पकड़ने की कोशिश की। टीम को देखकर आरोपी भागने लगे। बताया कि टीम खनन लदे वाहन को वन चौकी लाने लगी तो माफिया के करीब 25 लोगों ने टीम पर ही पथराव कर दिया। एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि आरोपियों ने टीम के साथ मारपीट कर वन आरक्षी विमल चौधरी की वर्दी तक फाड़ दी। वन दरोगा समेत कर्मचारियों से मारपीट की और पथराव कर खनन से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली अपने साथ ले गए। बताया कि घटना में कुछ कर्मियों की हल्की चोटें आई हैं। मामले में बीट अधिकारी आशुतोष ने बन्नाखेड़ा पुलिस को मामले की तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
अवैध उपखनिज का स्टॉक बनाया है आरोपियों ने
एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। बताया कि अवैध खनन में लगे लोगों ने कोसी किनारे अवैध स्टॉक बनाए हुए हैं। बताया कि जल्द ही स्टॉक पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम का गठन किया जाएगा।
उपखनिज से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां पलटीं
वन विभाग के छापे के बाद आरोपी वाहनों को लेकर फरार होने लगे। एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि पथराव के बाद टीम पहुंची तो पथराव कर हमला करने वाले लोग भागते हुए दिखाई दिए। बताया कि घटना में आरोपियों के दो ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।