रेप पीड़िता को सुलह करने के लिए धमकाया
Lucknow News - लखनऊ में एक रेप पीड़िता ने धमकी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित ने पहले दर्ज मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाया और असलहा दिखाकर महिला को धमकाया। पीड़िता ने बिजनौर में दुराचार का मुकदमा दर्ज...

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में रेप पीड़िता ने धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे में सुलह करने का दबाव पीड़िता पर डाला था। बात नहीं मानने पर आरोपित ने असलहा दिखाते हुए महिला को धमकाया। हसनपुर खेवली निवासी महिला ने वर्ष 2024 में बिजनौर कोतवाली में कृपाशंकर के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट लिखे जाने के बाद से कृपाशंकर और उसका भाई ननकऊ दबाव डालने लगे। कई बार छेड़छाड़ भी की थी। इस कारण महिला ने छेड़छाड़ का मुकदमा भी बिजनौर कोतवाली में लिखाया था। पीड़िता के मुताबिक 21 मार्च को वह अर्जुनगंज में थी, तभी कृपाशंकर आ धमका। आरोपित ने पूर्व में दर्ज मुकदमे वापस लेने के लिए कहा। बात नहीं मानने पर असलहा दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।